भारत बनाम इंग्लैंड तीसरा टेस्ट: पंत-राहुल के भरोसे टीम इंडिया, बढ़त हासिल करने के इरादे से उतरेगी टीम

लॉर्ड्स 
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 387 रन बनाए, इसके जवाब में भारत ने पहली पारी में तीन विकेट खोकर 145 रन बना लिए हैं। केएल राहुल और ऋषभ पंत क्रीज पर मौजूद है, तीसरे दिन इन दोनों बल्लेबाजों से टीम को बड़ी पारी की उम्मीद होगी, क्योंकि जडेजा के अलावा इसके बाद आने वाले बल्लेबाजों के पास ज्यादा अनुभव नहीं है।

ये भी पढ़ें :  दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को क्लीन स्वीप करने से रोका

भारत बनाम इंग्लैंड तीसरा टेस्ट 
भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने पहली पारी में 387 रन बनाए, इसके जवाब में भारत ने पहली पारी में तीन विकेट खोकर 145 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड ने लीड्स में खेला गया पहला टेस्ट 5 विकेट से जीता था, जबकि भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में 336 रनों की जीत हासिल करके सीरीज 1-1 से बराबर की।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment