ट्राई नेशन सीरीज का फाइनल मुकाबला कोलंबो में खेला गया, खिताबी मैच में भारत ने श्रीलंका को धोया

नई दिल्ली
भारत और श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीमों के बीच ट्राई नेशन सीरीज का फाइनल मुकाबला कोलंबो में खेला गया। इस मैच को बड़े अंतर से भारत ने जीता और खिताब पर कब्जा किया। भारत ने 97 रनों के अंतर से मेजबान श्रीलंका को धूल चटाई। इस मुकाबले में स्मृति मंधाना ने शतक जड़ा, जबकि 40-40 से ज्यादा रनों की पारी हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रॉड्रिग्स ने खेली। वहीं, गेंदबाजी में 4 विकेट स्नेह राणा ने चटकाए। 3 विकेट अमनजोत कौर को भी मिले। भारत ने इस टूर्नामेंट में फाइनल समेत पांच मुकाबले खेले, जिनमें से चार मैचों में टीम को जीत मिली। एक मुकाबले में टीम श्रीलंका से हार गई।

ये भी पढ़ें :  काराबाओ कप : न्यूकैसल से 2-0 की हार के बाद आर्सेनल के लिए मुश्किल हुई राह

97 रनों से त्रिकोणीय सीरीज जीता भारत
49वें ओवर की दूसरी गेंद पर स्नेह राणा ने अपना चौथा शिकार किया और भारत को आखिरी सफलता दिलाई। उन्होंने अनुष्का संजीवनी को 28 रन पर चलता किया। इस तरह भारत 97 रनों से जीत गया, क्योंकि 343 रनों के जवाब में श्रीलंका की टीम 245 रन ही बना सकी।

ये भी पढ़ें :  पाकिस्तान क्रिकेट एक बार फिर मुश्किल में, राष्ट्रीय टीम के लिए स्पॉन्सर जुटाना भी पीसीबी के लिए चुनौती बन सकता है

भारत जीत की दहलीज पर
भारत को 8वां विकेट भी रन आउट के तौर पर ही मिला। सुगंधिका कुमारी को स्नेह राणा और स्मृति मंधाना ने मिलकर रन आउट किया। 29 गेंदों में 27 रन उन्होंने बनाए, जिसमें पांच चौके शामिल थे। आखिरी गेंद पर स्नेह राणा ने मलकी मदरा को बोल्ड कर मेजबानों को 9वां झटका दिया। श्रीलंका ने सातवां विकेट अपना रन आउट के रूप में गंवाया। अमनजोत कौर और ऋचा घोष ने मिलकर पिउमी बडलगे को 9 रन पर चलता किया। भारत के लिए ट्राई सीरीज का खिताब यहां से तीन विकेट दूर है।

ये भी पढ़ें :  आईपीएल 2025 का रोमांच अपने चरम पर, निकोलस पूरन के लिए खतरा बने ये 2 भारतीय, एक का तो डेब्यू भी नहीं हुआ

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment