भारतीय और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम इंदौर में, आज प्रैक्टिस सेशन: पहले फील्डिंग करना होगा फायदेमंद, फैन्स की उमड़ी भीड़

इंदौर
भारत और न्यूजीलैंड की टीमें वनडे सीरीज के अंतिम मुकाबले के लिए गुरुवार की देर शाम इंदौर पहुंच गई हैं. यहां 18 जनवरी को होलकर स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच खिताबी मुकाबला होगा. एयरपोर्ट पर टीम के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में प्रशंसक पहुंचे. रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर फैन्स में भारी उत्साह देखा गया. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दोनों टीमों के खिलाड़ी एयरपोर्ट से होटल के लिए रवाना हो गए.

भारत और न्यूजीलैंड की टीम पहुंची इंदौर

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का अंतिम मुकाबला 18 जनवरी को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले इस रोमांचक मुकाबले की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. इंदौर में हो रहे मैच के चलते क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. गुरुवार को जैसे ही दोनों टीम इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंची तो यहां पहुंचे प्रशंसकों में भारी उत्साह देखा गया.

खिलाड़ियों को देखने पहुंचे फैन्स

एयरपोर्ट पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, केएल राहुल और मोहम्मद सिराज की एक झलक पाने के लिए फैन्स बेताब दिखे. प्रशंसकों का उत्साह चरम पर पहुंच गया. कोच गौतम गंभीर भी टीम के साथ जैसी ही बाहर पहुंचे लोगों ने जमकर उत्साह दिखाया. एयरपोर्ट से सभी खिलाड़ियों को सीधे होटल ले जाया गया. इस दौरान एयरपोर्ट से लेकर होटल तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

होलकर स्टेडियम का विजयी इतिहास
इंदौर का होलकर स्टेडियम भारतीय टीम के लिए बेहद भाग्यशाली रहा है। अब तक यहां कुल सात एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं और खास बात यह है कि भारत ने इन सभी मुकाबलों में जीत दर्ज की है। यहां पिछला मुकाबला साल 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल की थी। इस बार भी क्रिकेट प्रेमी उम्मीद कर रहे हैं कि टीम इंडिया अपने विजय रथ को बरकरार रखेगी और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के आखिरी मैच में जीत का परचम लहराएगी।

ये भी पढ़ें :  महाकाल मंदिर में बड़ा बदलाव: विशेष दर्शन अब महंत और पुजारी नहीं कर पाएंगे, समिति ने लिया फैसला

मौसम का मिजाज और पिच का हाल
मैच के दिन इंदौर का मौसम क्रिकेट के अनुकूल रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार दिनभर धूप खिली रहेगी और तापमान 13 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा। ओस की भूमिका को लेकर पिच क्यूरेटर ने स्थिति स्पष्ट की है। मुख्य पिच क्यूरेटर मनोहर जामले ने जानकारी दी कि पिच तैयार करने के लिए काली मिट्टी का प्रयोग किया गया है। चूंकि मौसम ठंडा है, इसलिए पिच में थोड़ी तेजी देखने को मिल सकती है। इंदौर की पिच हमेशा से बल्लेबाजों की मददगार रही है, जिससे इस बार भी एक हाई-स्कोरिंग मैच की पूरी उम्मीद है।

ओस निभा सकती है निर्णायक भूमिका
पिच क्यूरेटर के अनुसार मैच के दौरान ओस एक बड़ा फैक्टर साबित हो सकती है। शाम के समय गिरने वाली ओस के कारण बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम को गेंद पर पकड़ बनाने में कठिनाई हो सकती है, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को इसका सीधा फायदा मिलेगा। ओस के कारण गेंद बल्ले पर बेहतर तरीके से आती है, जिससे स्ट्रोक खेलना आसान हो जाता है। टॉस जीतने वाली टीम इन परिस्थितियों को ध्यान में रखकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है ताकि ओस का लाभ उठाया जा सके। 

पेंटिंग लेकर पहुंचा प्रशंसक

रोहित और विराट का एक प्रशंसक उनकी बड़ी तस्वीर बनाकर इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंचा. हाथों में पकड़े पेटिंग्स को यह प्रशंसक विराट कोहली को देना चाहता था लेकिन सुरक्षा व्यवस्था के चलते वह नहीं पहुंच सका. पेटिंग लेकर पहुंचे इस फैन्स ने यह पेंटिंग खुद बनाई है.

दोनों टीमों के खिलाड़ी करेंगे अभ्यास

भारत और न्यूजीलैंड की टीम इंदौर पहुंच चुकी हैं और दोनों टीमों के खिलाड़ी होल्कर स्टेडियम में 2 दिन तक प्रेक्टिस करेंगे. इस दौरान सुबह और शाम को अभ्यास सत्र में दोनों टीमें शामिल होंगी. 3 मैचों की वनडे सीरीज में भारत और न्यूजीलैंड 1-1 मैच जीत चुकी हैं.

ये भी पढ़ें :  भोपाल में युवक ने की आत्‍महत्‍या

होल्कर स्टेडियम में नहीं हारी एक भी मैच

इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भारतीय टीम अब तक एक भी मैच नहीं हारी है. यहां कुल 7 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच हुए हैं और इन सभी मुकाबलों में भारत ने जीत दर्ज की है. यहा आखिरी बार 2023 में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच मैच खेला गया था. जिसमें भारत की शानदार जीत हुई थी. इस बार भी उम्मीद की जा रही है कि सीरीज का आखिरी मैच भारत ही जीतेगी.

लाइव प्रसारण और समय

मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. वहीं, डिजिटल प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध रहेगी. मैच की शुरुआत दोपहर 1:30 बजे (स्थानीय समय) से होगी.

इंदौर में पाटा पिच, रन बहुत बनते हैं पद्मश्री सुशील दोषी ने बताया कि इंदौर की पाटा पिच है। यहां पर रन बहुत बनते हैं। टॉस चुनकर अगर आपने फील्डिंग चुनी है तो फास्ट बॉलर का यह कर्तव्य हो जाता है कि कप्तान के फैसले को सही ठहराएं। यह बात जरूर है कि तेज गेंदबाज ने शुरू में विकेट गिरा लिए तो प्रेशर सामने वाली टीम पर बन जाता है। पहले पावर प्ले में कम से कम तेज गेंदबाज को दो विकेट जरूर लेना चाहिए।

250 रन के अंदर रोकना चाहिए न्यूजीलैंड को सुशील दोषी ने बताया कि अगर न्यूजीलैंड पहले बैटिंग करती है तो भारत को उसे 250 से 275 के अंदर रोकना चाहिए। वहीं, अगर भारत पहले बैटिंग करती है तो उसे 300 से ज्यादा रन बनाना चाहिए। भारत की स्ट्रेंथ ही बैटिंग की है। इंदौर का पहला तो ग्राउंड बहुत छोटा है। दूसरा यह है कि यहां का आउटफील्ड भी बहुत तेज है। मतलब आपने जरा सा पुश किया तो वह चौका चला जाता है। छोटे ग्राउंड पर सिक्सर बहुत पड़ते हैं।

ये भी पढ़ें :  RCB ने अपने घर में लगाई हार की हैट्रिक, पंजाब ने बारिश से प्रभावित मैच में रौंदा

वहीं, दोषी ने रोहित शर्मा के दोहरा शतक लगाने के सवाल पर कहा कि रोहित शर्मा में वह बात नहीं रह गई है कि वह अब दोहरा शतक लगा पाएं। हालांकि, वह इंदौर में बड़ा स्कोर बना सकते हैं। वह टीम को अच्छा स्टार्ट दे सकते हैं। हालांकि उनका कॉन्फिडेंस अभी लो है। इंदौर में वीरेंद्र सहवाग दोहरा शतक लगा चुके हैं।

कैसा रहने वाला है मौसम मौसम की बात करें तो इंदौर में यह खुशनुमा रहने की उम्मीद है। आसमान साफ रहेगा, जिससे मैच में किसी तरह का खलल पड़ने की संभावना नहीं है। सर्दियों का मौसम चल रहा है, जिसका असर ओस के रूप में कल के मैच में पड़ सकता है।

मौसम विभाग के अनुसार, मैच के दिन इंदौर में मौसम साफ रहेगा। पूरे दिन धूप खिली रहेगी और तापमान 13 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। उमस भी 60 प्रतिशत रहेगी और हवा 10 किलोमीटर के करीब की रफ्तार से चल सकती है।

भारतीय टीम में हो सकता है बदलाव

इंदौर के होल्कर स्टेडियम के पिच की बात करें तो ये आमतौर पर बहुत सपाट होती है. यहां पर रन बनाना आसान हो जाता है. यही नहीं इस मैदान की बाउंड्री काफी छोटी है और आउट फील्ड काफी तेज है जिसका मतलब है कि गेंद गैप में गई तो उसे फील्डर्स के लिए रोकना मुश्किल होता है. इसे देखते हुए टीम में बदलाव संभव है. 
IND vs NZ 3rd ODI: संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा या अर्शदीप सिंह.

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment