भारतीय मौसम विज्ञान विभाग अगले 5 दिनों के लिए भारी बारिश और तूफानी हवाओं का अलर्ट किया जारी

नई दिल्ली

मानसून ने आखिरकार पूरे देश में दस्तक दे दी है और इसके साथ ही गर्मी से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत मिली है। तापमान में गिरावट के साथ ही बादल अब कई राज्यों में मेहरबान हो गए हैं। लेकिन इस राहत की बारिश अब चिंता का सबब भी बन सकती है, क्योंकि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले 5  दिनों के लिए भारी बारिश और तूफानी हवाओं का अलर्ट जारी किया है।

ये भी पढ़ें :  भारत में 324 नए मामले मिलने के कारण एक्टिव मामलों की संख्या 6815 हो गई

कहां-कहां बरसेंगे बादल?
मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी के मुताबिक, 27 जून से 1 जुलाई तक देश के कई हिस्सों में मूसलधार बारिश, तेज़ हवाएं और बिजली गिरने की आशंका है।

 ये राज्य रहें सतर्क:
कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात, सौराष्ट्र – अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश के आसार

पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश – बारिश के साथ गरज-चमक और तूफानी हवाओं की संभावना

ये भी पढ़ें :  IC-814 सीरीज पर फटकार के बाद Netflix का निर्णय, अब दिखेंगे हाईजैकर्स के असली नाम

दिल्ली और उत्तर-पश्चिम भारत का हाल
राजधानी दिल्ली सहित राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में भी अगले कुछ दिनों में आंधी के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने के संकेत हैं। हवाओं की रफ्तार 40 से 50 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है और बिजली गिरने की घटनाएं भी सामने आ सकती हैं।

ये भी पढ़ें :  भारत के बाहर रह रहे देशवासियों की सेवा करना हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताः राष्ट्रपति मुर्मु

राजस्थान में मानसून का मूड
राजस्थान के कई इलाकों में 26 से 29 जून के बीच मौसम करवट ले सकता है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इस दौरान तेज़ बारिश, बादल गर्जना, आंधी, और 60 किमी प्रति घंटे तक की तेज़ हवाएं चल सकती हैं। गर्मी से राहत जरूर है, लेकिन अलर्ट भी जरूरी है।

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment