Indian Railways : 9 से 10 जनवरी तक अलग अलग रूट में 8 ट्रेन रद्द, यहां चेक करें लिस्ट…

 

उर्वशी मिश्रा, रायपुर, 09 फ़रवरी, 2023

रायपुर। रायपुर और उरकुरा रेलवे स्टेशन के बीच अंडरब्रिज का निर्माण किया जाएगा। लिहाजा रेलवे ने 7 घंटे 50 मिनट का ब्लॉक लेने का फैसला किया है। ये ब्लॉक आज रात 9 बजे से कल सुबह 4 बजकर 50 मिनट तक रहेगा। जिसकी वजह से 8 गाड़ियां रद्द रहेंगी, वहीं 10 गाड़ियां री-शेड्यूल होंगी और 7 गाड़ियां निर्धारित स्टेशन से पहले शुरू और समाप्त होगी। 5 गाड़ियां परिवर्तित रूट से चलेगी, वहीं टाटानगर-इतवारी-टाटानगर, गेवरा रोड-इतवारी, इतवारी- बिलासपुर गाड़ियां रायपुर स्टेशन के स्थान पर परिवर्तित मार्ग उरकुरा सरोना बाईपास होकर जाएंगी। रेलवे ने उरकुरा स्टेशन पर 2 मिनट का ठहराव दिया गया है। उरकुरा से रायपुर आने और जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने बस की व्यवस्था की है। यात्री बस से उरकुरा स्टेशन पर पहुंचकर ट्रेन में बैठकर यात्रा कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें :  Jagdalpur News : गणतंत्र दिवस की तैयारी का किया गया अंतिम रिहर्सल

बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल, दुर्ग रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल, रायपुर दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल, टिटलागढ़ रायपुर पैसेंजर स्पेशल आज रद्द रहेगी। वहीं, रायपुर दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल, दुर्ग- रायपुर मेमू पैसेंजर और रायपुर- टीटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल 10 फरवरी को रद्द रहेंगी। इस मामले में यात्रियों का कहना है कि रेलवे को ट्रेनें कैंसल नहीं करना चाहिए, भले ही ट्रेनों को देरी से चलाएं।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment