इंदौर कलेक्टर ने जिले में मकर संक्रांति की छुट्टी घोषित, जारी किया आदेश

इंदौर

 इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने मकर संक्रांति पर 14 जनवरी को पूरे जिले में अवकाश घोषित किया है। इसी के साथ रंगपंचमी पर 19 मार्च भी अवकाश घोषित किया गया है। अहिल्या उत्सव पर 22 अगस्त को आधा दिन का अवकाश रहेगा। वहीं दहशरे के दूसरे दिन 3 अक्टूबर को भी छुट्टी की घोषणा की गई है।

ये भी पढ़ें :  रायपुर : रामलला दर्शन एवं मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना से पूरे हो रहे श्रद्धालुओं के सपने : वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी

मकर संक्रांति पर सतना में स्थानीय अवकाश

सतना जिले में 14 जनवरी 2025 को मकर संक्रांति (Makar Sankranti Holiday in Satna) के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। जिला कलेक्टर अनुराग वर्मा ने इस आदेश को जारी करते हुए कहा कि यह अवकाश जिले के स्थानीय प्रशासन के तहत आने वाले सरकारी कार्यालयों और स्कूलों पर लागू होगा। हालांकि, बैंकों और ट्रेजरी को इस आदेश से बाहर रखा गया है ताकि वित्तीय सेवाओं में किसी प्रकार की बाधा न आए।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment