इंदौर को फिर से शिर्डी-वाराणसी फ्लाइट मिलेगी, जल्द समर शेड्यूल लागू होने जा रहा

इंदौर

 30 मार्च से देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट(Devi Ahilyabai Holkar Airport) से संचालित होने वाली फ्लाइट का समर शेड्यूल लागू होने जा रहा है। बड़ी संख्या में इंदौर को नई फ्लाइट मिल रही हैं। इसके अलावा भी और फ्लाइट मिलने की उमीद है। ट्रेवल एजेंट एयरलाइंस कंपनी के संपर्क में हैं। इंदौर को फिर से शिर्डी-वाराणसी फ्लाइट(Varanasi Flight )मिलने की उम्मीद है। ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया एमपी-सीजी के सचिव ने इस संबंध में जानकारी दी है।

ये भी पढ़ें :  रानी अबंती बाई सागर जल विद्युत गृह बरगी की दोनों यूनिट से उत्पादन शुरु : ऊर्जा मंत्री तोमर

विंटर शेड्यूल में दोनों फ्लाइटें हुई थी बंद
ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया एमपी-सीजी के सचिव अमित नवलानी ने बताया, इंडिगो द्वारा पूर्व में शिर्डी(Shirdi flight) और वाराणसी की फ्लाइट(Varanasi Flight) का संचालन किया जा रहा था, लेकिन किसी कारण से बीते विंटर शेड्यूल में इन दोनों फ्लाइट को बंद कर दिया था। अब फिर से ये शुरू की जा सकती हैं।

ये भी पढ़ें :  नटेरन में रावण पूजा का अनोखा आयोजन, दशहरा पर राम-रावण सेना के बीच पत्थर युद्ध होगा

मुंबई फ्लाइट की मांग
शिर्डी(Shirdi flight) और वाराणसी के अलावा मुंबई के लिए भी मांग की गई है। एयर इंडिया एक्सप्रेस इसे शुरू कर सकता है। मुंबई के लिए 6 फ्लाइट का संचालन पहले से हो रहा है। इसके अलावा और फ्लाइट की आवश्यकता है।

Share

Leave a Comment