शहडोल Police का नवाचार, थानों में लगाये QR कोड, शिकायत का अपडेट मिलेगा,दे सकेंगे सुझाव और फीडबैक

शहडोल

ये दौर तकनीक का दौर है, मध्य प्रदेश पुलिस (MP Police) भी खुद को इस डिजिटल युग में स्मार्ट बन रही है, बदमाशों को पकड़ने और साइबर क्राइम अपराधियों को दूर दूर से खोज निकालने वाली मध्य प्रदेश पुलिस अब इस तकनीक का उपयोग जनता के हित में भी करने जा रही है, इसके लिए शहडोल पुलिस ने एक नवाचार किया है, आइये जानते हैं इसके बारे में…

ये भी पढ़ें :  प्रदेश में सर्वाधिक विद्युत आपूर्ति का बना नया रिकॉर्ड: एक दिन में 3360 लाख यूनिट की हुई खपत: ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर

मध्य प्रदेश की शहडोल पुलिस ने एक अनूठा और जनहितैषी कदम उठाया है। आम जनता से सीधे जुड़ने और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के लिए शहडोल पुलिस ने थानों में क्यूआर कोड लगाए हैं, पुलिस का कहना है कि इससे न सिर्फ थाने की कार्यप्रणाली पर नजर रखी जा सकेगी, बल्कि आम नागरिक भी अपने अनुभव साझा कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें :  महू में निकाले जा रहे विजयी जुलूस पर देर रात पथराकी गई,NSA के तहत केस दर्ज

थानों में QR कोड लगाने का आइडिया शहडोल एसपी रामजी श्रीवास्तव का है, जिले के हर थाने में ये लगा होगा जिसे स्कैन कर पीड़ित व्यक्ति अपनी शिकायत का अपडेट दे सकेंगे इतना ही नहीं इसके मध्यम से जिले के लोग पुलिस को सुझाव, फीडबैक दे सकेंगे।

पारदर्शिता बढ़ेगी, वरिष्ठ अधिकारियों तक सीधी पहुंच

खास बात ये है कि QR कोड के माध्यम  से लोग इसमें ये भी दर्ज कर सकेंगे कि उन्हें थाना में त्वरित सुनवाई मिली या नहीं, यह पहल पुलिस प्रशासन की पारदर्शिता और जवाबदेही को नई दिशा प्रदान करेगी। डिजिटल दौर में शहडोल के थानों में अब लोगों की शिकायतें सिर्फ रजिस्टर तक सीमित नहीं रहेंगी, बल्कि डिजिटल रूप में उच्चाधिकारियों तक भी पहुंचेंगी, जिससे समय पर कार्यवाही संभव हो सकेगी।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment