इंस्टेंट e-PAN सर्विस होगी बंद, जानें कब तक मिल सकेगी ये सुविधा

नई दिल्ली

 क्या आपने हाल ही में पैन कार्ड के लिए इंस्टेंट e-PAN सर्विस का इस्तेमाल करने का सोचा है? अगर हाँ, तो सावधान हो जाइए. आयकर विभाग ने एक ऐसा ऐलान किया है, जिसने लोगों में हलचल मचा दी है. दरअसल, यह डिजिटल सुविधा दो दिन के लिए पूरी तरह बंद रहने वाली है. अब बड़ा सवाल है, आखिर ऐसा क्यों?

e-PAN आखिर है क्या?
इंस्टेंट e-PAN सर्विस उन लोगों के लिए है जिनके पास अभी तक स्थायी पैन कार्ड नहीं है. बस आपके पास आधार कार्ड और उससे जुड़ा मोबाइल नंबर होना चाहिए.

ये भी पढ़ें :  सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की बेंच दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन की अंतरिम जमानत याचिका पर 28 को करेगी सुनवाई

कुछ ही मिनटों में आपको फ्री में डिजिटल पैन कार्ड मिल जाता है. न कोई फीस, न कोई झंझट. यही वजह है कि लाखों लोग इस सुविधा का इस्तेमाल कर चुके हैं. लेकिन अब कुछ दिन के लिए यह सुविधा बंद होने जा रही है.

कब और कितने दिन बंद रहेगी?
आयकर विभाग ने साफ कर दिया है कि यह सर्विस 17 अगस्त 2025 की आधी रात से 19 अगस्त 2025 की आधी रात तक उपलब्ध नहीं होगी. यानि कुल दो दिन तक आप इस सुविधा का लाभ नहीं ले पाएंगे.

ये भी पढ़ें :  महाराष्ट्र के भंडारा में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में ब्लास्ट, कई लोगो के मलवे में दवे होने की आशंका

कारण क्या है?
सबसे अहम सवाल यही है, आखिर अचानक e-PAN क्यों बंद की जा रही है? दरअसल, विभाग ने नोटिस जारी कर कहा है कि यह रोक सिर्फ “अनिवार्य मेंटेनेंस” के लिए है. सिस्टम को अपग्रेड करने और बैकएंड को दुरुस्त करने के लिए यह कदम उठाया गया है. यानि, यह बंदिश अस्थायी है लेकिन जरूरी.

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़ की संस्कृति समझाने आ रहे पूर्वोत्तर के छात्र, SEIL का सराहनीय आयोजन

आपके लिए चेतावनी
विभाग ने साफ चेतावनी दी है कि जिन लोगों को e-PAN चाहिए, वे अपना काम 17 अगस्त से पहले या 19 अगस्त के बाद निपटा लें. अगर आपने ध्यान नहीं दिया तो जरूरी काम बीच में अटक सकता है.

नतीजा क्या निकला?
यानी, यह रोक डराने वाली नहीं बल्कि सावधान करने वाली है. सुविधा बंद तो होगी, लेकिन सिर्फ 48 घंटे के लिए. उसके बाद फिर से e-PAN उसी तरह उपलब्ध होगी, जैसे पहले थी.

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment