इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स 2024 : ‘द नाइट मैनेजर’ चूकी

न्यूयॉर्क

इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स 2024 की घोषणा हो गई है। सोमवार रात न्यूयॉर्क में आयोजित इस अवॉर्ड सेरेमनी में भारत की ओर से नॉमिनेटेड एकमात्र वेब सीरीज 'द नाइट मैनेजर' कोई सम्‍मान नहीं मिला है। आदित्‍य रॉय कपूर और अनिल कपूर की इस सीरीज को बेस्ट ड्रामा सीरीज कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था। इस कैटेगरी में फ्रेंच-अमेरिकन-जैपनीज सीरीज 'लेस गौटेस डे डियू' को पुरस्‍कार मिला है।

ये भी पढ़ें :  जानकी जयंती पर व्रत और पूजा से घर परिवार में बनी रहती हैं खुशियां

टीवी सीरीज Les Gouttes de Dieu का हिंदी अनुवाद ईश्‍वर की बूंद है, इसे रॉटन टोमाटोज पर 100% रेटिंग मिली है और यह Apple TV+ पर रिलीज हुई थी। 'डिज्‍नी प्‍लस हॉटस्‍टार' पर रिलीज 'द नाइट मैनेजर' इसी नाम की सुपरहिट हॉलीवुड सीरीज का रीमेक है, जिसमें टॉम हिडलेस्टन लीड रोल में थे।

ये भी पढ़ें :  थलापति विजय पर इफ्तार पार्टी में शराबी-जुआरियों को बुलाने पर फतवा जारी

वीर दास ने होस्‍ट किया इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2024
52वें इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स 2024 की शाम को भारतीय एक्‍टर और कॉमेडियन वीर दास ने होस्‍ट किया। वह इस तरह के कार्यक्रम की मेजबानी करने वाले पहले भारतीय हैं। इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज (IATAS) की ओर से दिए जाने वाले इस अवॉर्ड में साल 2023 में रिलीज और अमेरिका के बाहर बने वेब सीरीज और टीवी शोज को अवॉर्ड दिया गया।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment