39 देशों में कम से कम 283 बार इंटरनेट को शटडाउन किया गया, इसमें भारत सबसे आगे रहा

नईदिल्ली
 मणिपुर में फिर हालात हिंसक हो गए हैं, जिसके चलते प्रदेश में मंगलवार को आदेश जारी कर ्गले पांच दिनों के लिए इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई है. भारत में इटंरनेट का उपयोग लगातार बढ़ता जा रहा है, लेकिन इसके साथ ही स्थिति खराब भी हो रही है. दरअसल भारत में इंटरनेट शटडाउन दुनिया में सबसे ज्यादा होता है. भारत में पिछला साल यानी 2023 इंटरनेट शटडाउन के लिहाज से सबसे खराब साल था. वहीं इस साल भी स्थिति कुछ ज्यादा अच्छी नहीं रही. ऐसे में चलिए जानते हैं कि भारत में इंटरनेट शटडाउन की स्थिति क्या है और बाकि देशों के मुकाबले हमारे देश में इंटरनेट कितनी बार बंद किया जाता है.

भारत में इंटरनेट शट़डाउन सबसे ज्यादा

गौरतलब है कि 39 देशों में कम से कम 283 बार इंटरनेट को शटडाउन किया गया. इसमें भारत सबसे आगे रहा. साल 2023 में इंटरनेट बाधित होने के ये आंकड़े एक्सेस नाउ और #KeepItOn द्वारा जारी किए गए हैं. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि कैसे पिछले साल श्रिंकिंग डेमोक्रेसी, ग्रोइंग वॉयलेंस के कारण इंटरनेट शटडाउन किया गया था. बता दें 2016 में निगरानी शुरू होने के बाद से ये सबसे बड़ी संख्या है, जो 2022 से 41% की वृद्धि और 2019 में पिछले रिकॉर्ड उच्च से 28% की तेजी को बताती है. यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट शटडाउन की संख्या 2022 में 49 से घटकर 2023 में 17 हो गई. वहीं मणिपुर के लिए इंटरनेट शटडाउन के लिहाज से पिछला और ये साल भी कुछ खास नहीं रहा.

ये भी पढ़ें :  एमवीए गठबंधन में 'बाबरी विध्वंस' की दरार, सपा महागबंधन तोड़ने को तैयार

मणिपुर में कितनी बार इंटरनेट किया गया बंद?

मणिपुर में हिंसक घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. ऐसे में साल 2023 में प्रदेश में 3 मई, 25 जुलाई, 23 सितंबर, 26 सितंबर, 10 नवंबर, 19 नवंबर, 2 दिसंबर, 18 दिसंबर को इंटरनेट की सुविधा बंद की गई. इसके अलावा इस साल यानी 2024 में 16 फरवरी, 24 फरवरी और 10 सितंबर को इंटरनेट की सुविधा बाधित की गई है. मणिपुर के हालात देखते हुए आने वाले दिनों में भी इंटरनेट बाधित किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें :  Chhattisgarh : रायपुर में कल से होगा ‘कांग्रेस राष्ट्रीय अधिवेशन’ का आगाज, देशभर के छोटे से बड़े और दिग्गज कांग्रेसी नेता होंगे शामिल

2023 में इंटरनेट शटडाउन में भारत की स्थिति सबसे खराब

साल 2023 में सबसे ज्यादा इंटरनेट बाधित होने के कारण भारत ऐसा देश बन गया है जहां इंटरनेट शटडाउन की स्थिति सबसे खराब रही. पिछले पांच सालों में भारतीय अधिकारियों ने 500 से ज्यादा बार इंटरनेट को बाधित किया और दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में रहने वाले लाखों लोगों को इससे परेशानी का सामना करना पड़ा. मई और दिसंबर के बीच मणिपुर में लगभग 32 लाख लोगों को 212 दिनों तक इंटरनेट समस्याओं का सामना करना पड़ा. इसके अलावा पांच दिन या उससे अधिक समय तक चलने वाले शटडाउन की संख्या 2022 में 15% से बढ़कर 2023 में 41% पंहुच गयी. इसके साथ ही 59% शटडाउन ने विशेष रूप से मोबाइल नेटवर्क्स पर निशाना साधा, वो भी एक ऐसे देश में जहां इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले लगभग 96% लोग वायरलेस सेवाओं पर निर्भर हैं.   

ये भी पढ़ें :  रतलाम :महालक्ष्मी मंदिर को 1 रुपए से लेकर 20, 50, 100 और 500 रुपए के नए नोटों से सजाया गया

भारत के मुकाबले बाकि देशों में कितनी बार इंटरनेट किया गया बंद?

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, बाकि देशों के मुकाबले भारत में इंटरनेट शटडाउन सबसे ज्यादा किया गया. जहां साल 2023 में पाकिस्तान में 7 बार, फलस्तीन में 16 बार, ईरान में 34 बार, इराक में 6 बार, युद्धग्रस्त यूक्रेन में 8 बार तो वहीं म्यांमार मं 37 बार इंटरनेट बंद किया गया. वहीं दुनिया के अन्य देशों में 59 बार इंटरनेट शटडाउन किया गया. ऐसे में भारत में पिछले साल इंटरनेट बंद करने की घटनाएं सबसे ज्यादा देखने को मिलीं.  

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment