नई दिल्ली
यदि आप भी इंतजार कर रहे थे कि ऐपल का फोन सस्ता हो और आप इसे खरीद लें, तो आपके लिए एक कमाल का मौका आया है। iPhone 17 की लॉन्च से पहले iPhone 15 के दाम घट गए हैं। अब यह फोन आपको मात्र 32,780 रुपये में मिल सकता है। यह उन लोगों के लिए बेहतरीन मौका है, जो iPhone 14 से iPhone 15 पर शिफ्ट होना चाहते हैं। चलिए जान लेते हैं कि इतनी सस्ती कीमत पर आपको ये फोन कैसे मिलेगा और डील को ग्रैब करने के लिए आपको कौनसी शर्तें पूरी करनी पड़ेंगी।
iPhone 15 ऐसे सस्ते दामों में मिलेगा
दरअसल, शॉपिंग ऐप अमेजन पर iPhone 15 (128 GB, Black) की असल कीमत वैसे तो 79,900 रुपये है। लेकिन इन पर 12% की छूट चल रही है, जिसके बाद ये 61,400 रुपये में बिक रहे हैं। इसके अलावा, इस पर और भी तरह की अतिरिक्त छूट हैं। अगर आपके पास पुराना iPhone 14 अच्छी हालत में है, तो आप इसे एक्सचेंज करके 25,550 रुपये तक की एक्स्ट्रा छूट पा सकते हैं। इससे iPhone 15 की कीमत घटकर 35,850 रुपये हो जाती है। यदि आपके पास Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड है, तो आपको 3,070 रुपये की छूट और मिल सकती है। इस तरह फोन की आखिरी प्राइस 32,780 रुपये रह जाती है। यह एक शानदार डील है, बस आपको खरीदने से पहले ऑफर की शर्तें जांचनी होंगी। कुल मिलाकर ये कहा जा सकता है कि iPhone 15 को किफायती दामों में खरीदने के लिए एक्सचेंज और क्रेडिट कार्ड छूट होनी चाहिए, तभी आपको ये सस्ते दामों में मिल पाएगा।
iPhone 15 का डिस्प्ले और डिजाइन
iPhone 15 में 6.1 इंच का डिस्प्ले है। यह फोन पांच कलर्स में उपलब्ध है- गुलाबी, पीला, हरा, नीला और काला। इसका डिजाइन पिछले मॉडल्स जैसा ही है, लेकिन इसमें एक नया फीचर है, जिसे 'डायनामिक आइलैंड नॉच' कहते हैं। यह फीचर पहली बार iPhone 14 Pro मॉडल में आया था और अब इसे iPhone 15 में भी दिया गया है। यह नॉच फोन को और भी स्टाइलिश बना देता है।
iPhone 15 का कैमरा कैसा है?
iPhone 15 की सबसे बड़ी खासियतों में से एक है इसका कैमरा। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर है, जो दिन की रोशनी, कम रोशनी और पोर्ट्रेट फोटोग्राफी में शानदार तस्वीरें कैप्चर कर सकता है। पिछले मॉडल की तुलना में इस कैमरे का प्रदर्शन काफी बेहतर है। आप सेल्फी लें या लैंडस्केप फोटो खींचें, यह फोन आपको बेहतरीन क्वालिटी की इमेज देगा।
बैटरी और चार्जिंग पोर्ट
ऐपल का दावा है कि iPhone 15 की बैटरी पूरे दिन चल सकती है। नॉर्मल यूज में यह बैटरी 9 घंटे से ज्यादा चल सकती है। फोन में A16 बायोनिक चिप है, जो iPhone 14 और iPhone 14 Plus में इस्तेमाल हुई A15 चिप से कुछ हद तक बेहतर है। बता दें कि इस चिप की वजह से यह फोन को तेज चलता। गेमिंग, वीडियो स्ट्रीमिंग और मल्टीटास्किंग में प्रॉब्लम नहीं होती है। बता दें कि iPhone 15 में पुराना लाइटनिंग पोर्ट हटाकर USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है। USB टाइप-C ही ज्यादातर डिवाइसेस में इस्तेमाल होता है। इससे फोन को चार्ज करना और डेटा ट्रांसफर करना पहले से ज्यादा आसान और तेज हो गया है।