नई दिल्ली
Apple कंपनी के iPhone सीरीज के फोन्स की तो दुनिया दीवानी है। अब जल्द ही ऐपल अपने अपनी नई iPhone 17 सीरीज लॉन्च करने वाली है। कंपनी चार नए मॉडल लाने वाली है, जिनमें iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max होंगे। लीक हुई जानकारी के मुताबिक, इस बार डायनामिक आइलैंड में बदलाव होगा। इसके अलावा, iOS 26 के साथ सभी मॉडल्स में नए इंटरैक्टिव फीचर्स और शानदार डिजाइन देखने को मिलेंगे। इसी बीच iPhone 17 सीरीज के फोन्स को लेकर कुछ जानकारी लीक हुई है। चलिए, जान लेते हैं कि फोन कब लॉन्च हो सकता है, भारत में इसकी कीमत क्या हो सकती है, कैमरा कैसा रहने वाला है, फोन की बॉडी में क्या खास रहेगा और ये फोन किन कलर्स में आपको मिल सकते हैं।
कब लॉन्च होगा iPhone 17?
बीते कुछ सालों को देखा जाए तो ऐपल आमतौर पर हर साल सितंबर में अपने नए iPhone लॉन्च करता है। इस बार भी iPhone 17 सीरीज के सितंबर की शुरुआत में लॉन्च होने की उम्मीद है। पहले के लॉन्च को देखें तो iPhone 16 को 9 सितंबर, iPhone 15 को 12 सितंबर और iPhone 14 को 7 सितंबर को लॉन्च किया गया था। मशहूर पत्रकार मार्क गुरमन ने संभावना जताई है कि 9 या 10 सितंबर को लॉन्च हो सकता है। इसके अलावा, जर्मनी की एक टेलीकॉम कंपनी के इंटरनल मेमो में भी 9 सितंबर की तारीख का जिक्र है।
भारत में इतनी होगी कीमत
लीक के अनुसार, इस बार iPhone 17 सीरीज में बेस स्टोरेज को दोगुना कर 256GB किया जा सकता है, जो अभी 128GB है। इस अपग्रेड की वजह से कीमत में करीब 4,400 रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है। अगर ऐसा हुआ तो स्टैंडर्ड iPhone 17 की कीमत भारत में लगभग 83,300 रुपये हो सकती है, जबकि iPhone 16 की कीमत 79,900 रुपये थी। नए iPhone 17 Air की कीमत अमेरिका में 900 डॉलर हो सकती है, जो भारत में 90,000 से 1,00,000 रुपये के बीच हो सकती है। यह कीमत स्टैंडर्ड मॉडल से ज्यादा लेकिन Pro मॉडल्स से कम होगी। Pro और Pro Max मॉडल्स की कीमत में भी बढ़ोतरी हो सकती है।
iPhone 17 सीरीज में कैमरा कैसा होगा?
iPhone 17 सीरीज में कैमरे के मामले में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। सभी मॉडल्स में 24MP का फ्रंट कैमरा होगा, जो iPhone 16 के 12MP फ्रंट कैमरे से बेहतर होगा। iPhone 17 Air में सिंगल 48MP रियर कैमरा हो सकता है। स्टैंडर्ड iPhone 17 में डुअल कैमरा सिस्टम होगा, जिसमें 48MP का मेन सेंसर और 12MP का अल्ट्रा वाइड लेंस होगा। Pro और Pro Max मॉडल्स में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 48MP मेन सेंसर, 48MP अल्ट्रा वाइड सेंसर और 48MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस होगा।
इन कलर्स में आ सकते हैं फोन
iPhone 17 और iPhone 17 Pro में एल्यूमिनियम बॉडी हो सकती है, जो पिछले टाइटेनियम फ्रेम की तुलना में हल्की होगी।Pro मॉडल में बेहतर वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए नया एंटीना सिस्टम हो सकता है। रंगों की बात करें तो स्टैंडर्ड iPhone 17 ब्लैक, व्हाइट, स्टील ग्रे, ग्रीन, पर्पल और लाइट ब्लू कलर्स में आ सकता है। जबकि Pro मॉडल्स ब्लैक, व्हाइट, ग्रे, डार्क ब्लू और ऑरेंज जैसे शानदार कलर्स में मिल सकते हैं।
एल्यूमिनियम बॉडी हो सकती है
iPhone 17 और iPhone 17 Pro में एल्यूमिनियम बॉडी हो सकती है, जो पिछले टाइटेनियम फ्रेम की तुलना में हल्की होगी।Pro मॉडल में बेहतर वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए नया एंटीना सिस्टम हो सकता है।