जयपुर पुलिस ने IIT बाबा अभय सिंह को गांजे के साथ किया गिरफ्तार

जयपुर

जयपुर पुलिस ने IIT बाबा अभय सिंह को हिरासत में लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर आत्महत्या करने की धमकी दी थी। पुलिस ने उनकी लोकेशन ट्रेस करके उन्हें जयपुर के रिद्धि-सिद्धि इलाके के एक होटल से पकड़ा। बाबा के पास से गांजा और कुछ अन्य नशीले पदार्थ भी मिले हैं। अभय सिंह, जो IIT बाबा के नाम से जाने जाते हैं, उन्होंने सोशल मीडिया पर खुदकुशी करने की धमकी पोस्ट की थी। इसके बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने उनकी लोकेशन जयपुर के रिद्धि-सिद्धि स्थित एक होटल में ट्रेस की। शिप्रापथ थाना के सीआई राजेन्द्र गोदारा अपनी टीम के साथ होटल पहुंचे और बाबा को डिटेन कर लिया।

ये भी पढ़ें :  राजस्थान-निकायों में मनोनीत सदस्यों की अधिसूचना स्थगित, पांच निगमों में नियुक्त किए थे 56 सदस्य

होटल के कमरे की तलाशी में पुलिस को गांजा समेत कुछ और नशीले पदार्थ मिले। इसके बाद पुलिस बाबा को थाने ले गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बाबा ने आत्महत्या की धमकी क्यों दी। साथ ही, उनके पास मिले नशीले पदार्थों के स्रोत का भी पता लगाया जा रहा है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या बाबा के खिलाफ पहले से कोई मामला दर्ज है।

ये भी पढ़ें :  राजस्थान-बाड़मेर कलेक्टर टीना डाबी को मिला सम्मान, जयपुर में मंत्री अविनाश गहलोत ने सराहा

गांजे को बाबा ने बताया प्रसाद

इस मामले में अभय सिंह उर्फ IIT बाबा का कहना है कि 'थोड़ा सा प्रसाद (गांजा) मिला है। मैंने उनसे कहा अब इस प्रसाद पर केस करोगे तो कुंभ में इतने सारे लोग पीते हैं, सभी को गिरफ्तार करो। भारत के अंदर तो ये अंडरस्टुड है।' मामले में एनडीपीएस की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment