जेनिफर लोपेज ने इटली में शेयर किए बेडरूम सीक्रेट्स!

इटली

अमेरिकी सिंगर जेनिफर लोपेज चर्चा में हैं। उन्होंने इटली में 'लुक्का समर फेस्टिवल' में शिरकत की। इस दौरान ना सिर्फ अपने गाने से दर्शकों का ध्यान खींचा, बल्कि हजारों फैंस के भीड़ के सामने खुलकर अपने 'बेडरूम सीक्रेट्स' शेयर किए। उनकी बातें सुनकर किसी ने तालियां बजाई तो कोई हैरान रह गया। कुछ लोग इसे उनके एक्स हसबैंड बेन एफ्लेक से भी जोड़कर देख रहे हैं।

55 साल की जेनिफर लोपेज ने कहा, 'मुझे आपके साथ ईमानदार रहना होगा। कभी कभी रात में मेरा मूड अलग होता है। आपका नहीं पता, लेकिन मेरे साथ तो ऐसा होता है। किसी दिन कुछ और तो किसी दिन थोड़ा रोमांटिक महसूस करती हूं। आप कैंडिल जलाते हैं और हल्का म्यूजिक बजाते हैं। उन दिनों मुझे असली शो पसंद आते हैं।'

ये भी पढ़ें :  घर में सुख-समृद्धि के लिए करें विजया एकादशी का व्रत

जेनिफर ने कहा- मैं नॉटी फील करती हूं
जेनिफर जैसे-जैसे आगे बोलती हैं, फैंस उनकी बातें सुनकर और शॉक्ड हो जाते हैं। वो कहती हैं, 'लेकिन कुछ दिन ऐसे भी होते हैं… शायद इसलिए क्योंकि ये मेरे लिए एक नया टाइम है, शायद इसलिए क्योंकि ये गर्मी के दिन है और बाहर बहुत गर्मी है। मैं थोड़ा शरारती महसूस करती हूं। क्या आपको कभी ऐसा एहसास होता है? जब आपको शरारती होने का मन करता है?'

जेनिफर के कई फैंस रह गए सन्न
जेनिफर के इस मोनोलॉग पर कई फैंस उनके लिए तालियां बजा रहे थे, वहीं कई सन्न थे। फैंस को यकीन है कि उन्हें ये मैसेज मिल गया कि सिंगर अपनी लाइफ के इस पड़ाव पर पूरी तरह से कंट्रोल में हैं।

ये भी पढ़ें :  ऊंची दुकान फीका पकवान बनकर रह गई सलमान खान की 'सिकंदर'

इस मोनोलॉग के बाद जेनिफर ने अपना नया ट्रैक गाया, जिसका टाइटल है- 'अप ऑल नाइट।' इसके लिरिक्स हैं- मैं पूरी रात जागती हूं। किसी के साथ नाचती हूं। अपनी बेस्ट लाइफ जीती हूं। मुझे यकीन है कि आप भी चाहते होंगे कि आप मेरे साथ होते। मैं आपके तोड़ दिए जाने से थक गई हूं। अब मेरी ओर देखो…।' फैंस का कहना है कि उनके गाने का टाइम और बोल उनके पूर्व पति बेन एफ्लेक की ओर इशारा करते हैं। कईयों का कहना है कि उन्होंने इस गाने से अपनी असफल शादी का जिक्र किया है।

ये भी पढ़ें :  होटल बुकिंग में आधार कार्ड देने से पहले जरूर करें ये ऑनलाइन काम, वरना होंगे बड़े नुकसान का शिकार

गानों में है रिश्तों के उतार-चढ़ाव का दर्द
एक सूत्र ने 'द यूएस सन' को बताया कि जेनिफर के पासक एक नए एल्बम के लिए कई गाने हैं। इनमें से ज्यादातर गाने बेन एफ्लेक के साथ उनके उतार-चढ़ाव भरे रिश्ते से लिए गए हैं। सूत्र ने कहा, 'जेनिफर के लिए ये बिल्कुल नया दौर है और वो इसमें कोई कसर नहीं छोडे़ंगी। 'रेकेज ऑफ यू' खासतौर पर बेन के बारे में था और 'अफ ऑल नाइट' इस ओर इशारा करते है कि जेनिफर इस समय अपनी लाइफ में कहां हैं।'

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment