जींद की रवीना ने जीता Gold Medal, 20 K.M. पैदल चाल इतने समय में की पूरी

जींद 
चेन्नई में चल रही 64 वीं राष्ट्रीय इंटर स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जींद की बेटी रवीना ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने 20 किलोमीटर पैदल चाल एक घंटा 35 मिनट 13 सैकेंड व 49 माइक्रो सैकेंड में पूरी की। इससे पहले यह रिकार्ड राजस्थान की भावना जाट के नाम था। 

ये भी पढ़ें :  चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर आईसीसी बोर्ड 29 नवंबर वर्चुअल करेगा बैठक

बताया जा रहा है कि इस प्रतियोगिता में जींद की तीन महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया था। रवीना ने स्वर्ण पदक जीता है। इससे पहले इसी साल फरवरी महीने में रांची में हुई नौंवीं राष्ट्रीय ओपन रेस वाक चैंपियनशिप में रवीना स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं। रवीना के पिता आइटीआइ जींद में प्रशिक्षक के पद पर कार्यरत रहे हैं। इसी साल जुलाई महीने में आइटीआइ केन अनुदेशक पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। मां हाउसवाइफ हैं।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment