जीतू यादव ने BJP सदस्यता से दिया इस्तीफा, विवाद के बीच बड़ा मोड़

इंदौर
इंदौर शहर में एमआईसी सदस्य जीतू यादव और पार्षद कमलेश कालरा के बीच चल रहे विवाद के बीच बड़ा मोड़ आ गया। जीतू यादव ने भाजपा और महापौर परिषद से इस्तीफा दे दिया है।

घटना के छठे दिन सामने आए नेताओं के बयान
घटना के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने चुप्पी साध ली थी। किसी भी नेता का कोई बयान सामने नहीं आया। घटना के पांच दिन बाद गुरुवार रात सांसद शंकर लालवानी ने इंटरनेट मीडिया पर घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए पोस्ट डाली। इसके कुछ देर पहले ही महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी कालरा के घर पहुंचे थे।

ये भी पढ़ें :  टीकमगढ़ : महोबिया में टापू पर फंसे दो लोग, एनडीआरएफ की टीम ने बचाया

आरोपितों में नगर निगम के मस्टरकर्मी भी शामिल
यह बात भी सामने आई है कि कालरा के घर हमला करने और नाबालिग बेटे को निर्वस्त्र करने वाले आरोपितों में कुछ नगर निगम मस्टरकर्मी भी शामिल हैं। नगर निगम ने इसकी जांच शुरू कर भी दी है। निगमायुक्त शिवम वर्मा ने कहा कि ऐसे लोगों को चिह्नित कर हटाया जाएगा।

ये भी पढ़ें :  अपने से पांच साल छोटे कर्मचारी राज कुशवाह से प्यार करती थी सोनम रघुवंशी, राज ने दोस्तों के साथ मिलकर रची थी साजिश

कालरा परिवार पर हुए हमले एवं नाबालिग से दुर्व्यवहार पर निंदा प्रस्ताव पारित
शहर में कालरा परिवार पर हुए हमले एवं नाबालिग के साथ दुर्व्यवहार पर सर्वसमाजजन ने शुक्रवार को साधु वासवानी नगर स्थित स्वामी प्रीतमदास सभागृह में बैठक आयोजित की। इसमें शहर के विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

ये भी पढ़ें :  उज्जैन में होगा दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन, विद्वान करेंगे 'एक देश-एक पंचांग' पर मंथन

बैठक में एक स्वर में इन घटनाओं की निंदा की गई एवं एक निंदा प्रस्ताव पारित किया। इन घटनाओं के विरोध की रूपरेखा भी बनाई गई। इसमें सर्व समाज का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेगा एवं मानव शृंखला बनाएगा।

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment