लव जिहाद’ पर बोले कैलाश विजयवर्गीय: यह एक सुनियोजित षड्यंत्र, सोनम पर भी उठाए सवाल

 इंदौर

इंदौर में विधानसभा एक के कार्यक्रम के दौरान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने एक बार फिर लौट जिहाद को लेकर बड़ा बयान दिया है कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि यह एक बहुत बड़ा षड्यंत्र चल रहा है जहां पर मुस्लिम वर्ग के लोग हिंदू युवतियों को अपने झांसे में लेकर उनके साथ यौन शोषण करते हैं और उनका फायदा उठाकर उन्हें छोड़ देते हैं। उन्होंने आगे कहा कि मुस्लिम वर्ग के सभी पहले तो हिंदू लड़कियों को अपने झांसे में लेते हैं और उसके बाद उनका जीवन बर्बाद कर देते हैं।

ये भी पढ़ें :  अब पूर्व मंत्री ने बताई विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार की वजह, बोले अमरजीत-‘कांग्रेस के नेताओं में आपसी तालमेल और तेरा मेरा खेल चल रहा था,जिसकी वजह से हार का करना पड़ा सामना‘

सभा में आए सभी महिलाओं से कैलाश विजयवर्गीय ने जोर देते हुए कहा कि अपनी बेटियों को अच्छे संस्कार दें। किसी से भी दोस्ती करने से पहले उसके परिवार का पता लगा लो। लव जिहाद के कारण कई हिंदू लड़कियां मुस्लिम युवकों का शिकार हो रही है। अपने बेटियों को संस्कार देना काफी जरूरी है।

ये भी पढ़ें :  अवैध कॉलोनी का निर्माण होने पर संबंधित अधिकारी की तय होगी जिम्मेदारी : नगरीय विकास मंत्री विजयवर्गीय

कैलाश विजयवर्गीय ने सोनम रघुवंशी को लेकर भी यह साफ कहा कि हमारे विधानसभा की एक बच्ची ने संस्कार की कमी के कारण कितना बड़ा कदम उठायाहै। हमारे परिवार में बच्चों को अब रामचरितमानस, रामायण जैसे कोई भी पुराने को पढ़ने या परिवार वाले उन्हें पढ़ते नहीं है। हमारे पुराणों में कई बातों का उल्लेख है यदि हम उन्हें इन पुराणों का ज्ञान देंगे तो बच्चे सही राह पर चलेंगे।

कैलाश विजयवर्गीय ने अपने परिवार को उदाहरण देते हुए बताएं कि जब वह छोटे थे तो सुबह दोपहर शाम और रात को उनकी माताजी उन्हें रामचरितमानस के दोहे सुनने को कहती थीं कि जब तक दोहे नहीं सुनेंगे तब तक भोजन नहीं मिलेगा या फिर सुबह का नाश्ता नहीं मिलेगा। कैलाश गुर्जर ने साफ कहा कि यदि बच्चों में अच्छे संस्कार आज डाला जाएगा तो आने वाले समय में वह संस्कारी रहेंगे।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment