कांग्रेस पार्टी ED और सीबीआई से डरने वाली नहीं- केसी वेणुगोपाल

 

उर्वशी मिश्रा, रायपुर, 21 फ़रवरी, 2023


 

AICC के प्रभारी औऱ महासचिव केसी वेणुगोपाल रायपुर पहुँच चुके हैं। रायपुर एयरपोर्ट में पत्रकारों से बातचीत करते हुए वेणुगोपाल ने छतीसगढ़ में चल रही ईडी की कार्रवाई को लेकर कहा कि हमें पहले से मालूम था, जब भी कांग्रेस पार्टी कोई बड़ा आयोजन करती है बीजेपी ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग करती है, कांग्रेस पार्टी ED और सीबीआई से डरने वाली नहीं है। ईडी का छापा साफ तौर पर राजनीति विवाद का नतीजा हैं, सीबीआई और ईडी के नाम पर भाजपा डरा नहीं पाएगी। कांग्रेस किसी चीज से डरने या भागने वाली नही, हमें कानून पर भरोसा, कानून के अनुसार लड़ेंगे। हमे पहले से पता था ऐसा कुछ होने वाला है। जहां भी चुनाव या महाधिवेशन है, ईडी आती है। पूरे भारत में यह सब को पहले से पता है।

ये भी पढ़ें :  सरकार बनते ही शपथ लेते ही, 2 घण्टे के अंदर हमने ऋण माफी किया : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

 

महाअधिवेशन स्थल का करेंगे निरीक्षण

आपको बताते चलें कि कि AICC के प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल आज महाधिवेशन स्थल का निरीक्षण करेंगे, निरीक्षण के बाद महाधिवेशन को लेकर करेंगे समीक्षा करेंगे। एयरपोर्ट में मंत्री कवासी लखमा, विधायक विकास उपाध्याय समेत कांग्रेस नेता मौजूद रहे।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment