किम कादर्शियन के कपड़े अंबानी फैमिली ने अप्रूव किए थे, एक्ट्रेस ने पूछा था- बहुत रिवीलिंग तो नहीं है

मुंबई

अंबानी परिवार की शादी में किम कादर्शियन और क्लोई कादर्शियन भी शरीक हुई थीं और दोनों हॉलीवुड सुपरस्टार्स जब लॉस एंजेलिस से मुंबई पहुंचीं तो पूरी दुनिया की उन पर नजर थी। मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की जुलाई 2024 में हुई शादी में किम और क्लोई के आउटफिट की भी खूब चर्चा रही, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस ग्रैंड वेडिंग में शरीक होने के लिए दोनों बहनों ने अपना आउटफिट पहले अप्रूव करवाया था। आधी रात में कादर्शियन बहनें मुंबई में लैंड हुईं और इसके अगले कुछ घंटों में उन्हें अपने आउटफिट फाइनल करने थे।

किम ने क्यों चुना था रेड कलर का आउटफिट

ये भी पढ़ें :  इन एंड्रॉइड स्मार्टफोन में 1 जनवरी से चलेगा WhatsApp

एक रिपोर्ट के मुताबिक दोनों बहनों को भारत आने तक इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि उन्हें शादी में क्या पहनना है। उन्हें यहां आते ही मनीष मल्होत्रा जैसे डिजाइनर्स के आउटफिट्स की पूरी रेंज दिखाई गई जिसमें से उन्हें अपने लिए चुनना था। किम कादर्शियन जिन्होंने इस शादी में रेड आउटफिट कैरी किया था, उन्होंने बताया कि उन्हें यह रंग बहुत अच्छा लगता है लेकिन वो यह कलर कभी पहनती नहीं हैं। किम ने बताया, "मुझे लगा कि मैं हमेशा न्यूट्रल कलर्स बहुत पहनती हूं इसलिए रेड पहनना थोड़ा स्पेशल रहेगा।"

अंबानी फैमिली अप्रूव कर रही थी सब आउटफिट

किम ने आउटफिट को लेकर बताया कि पुराने दौर में भारत में रेड आउटफिट शादियों में नहीं पहना जाता था, लेकिन अब क्योंकि ऐसा नहीं है इसलिए उन्होंने इसे पहनने का तय किया। इसके अलावा वह कपड़ों के बहुत ज्यादा रिवीलिंग होने को लेकर कनफ्यूज थीं, ऐसे में मनीष मल्होत्रा ने उन्हें साफ किया कि ऐसी कोई बात नहीं है। किम की बहन क्लोई ने बताया कि सभी डिजाइनर्स जिनके साथ वो काम कर रही थीं उन्हें अंबानी फैमिली ने अप्रूव किया था। जिसका मतलब यह था कि उन सभी के आउटफिट को भी अंबानी फैमिली द्वारा अप्रूव किया जा रहा था।

ये भी पढ़ें :  अगर आपका Gmail बार-बार भर जाता है, तो ये टिप्स अपनाएं और खाली करें अपना Gmail अकाउंट

असली सोने का इस्तेमाल, हीरे जड़ित फुट कफ

क्लोई ने बताया, "जो डिजाइनर्स हमारे साथ थे, वो सभी अंबानी परिवार के लिए काम कर रहे थे तो जाहिर तौर पर हर चीज को परिवार द्वारा प्री-अप्रूव किया जा रहा था।" किम और क्लोई ने इसी एपिसोड में बताया कि कैसे उन्हें यह शादी और इसकी हर छोटी-बड़ी चीज बहुत पसंद आई। इस ग्रैंड वेडिंग के बारे में किम ने बताया कि चीजों पर असली सोने की परत लगाई गई थी। हर चीज में यहां-वहां डायमंड का इस्तेमाल किया गया था। यहां तक कि गायों के खुरों के लिए भी डायमंड जड़े कवर बनाए गए थे। अंबानी परिवार ने शादी में गाय की भी पूजा की।"

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment