Know Your Army… रायपुर के लोग जान पायेंगे आर्मी को, तोप, हवा में मार करने वाले हथियार की लगेगी प्रदर्शनी, कलेक्टर सहित अधिकारियों ने लिया जायज़ा

उर्वशी मिश्रा, न्यूज राइटर, रायपुर, 20 अगस्त 2024

 

रायपुर के कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने आज साइंस काॅलेज मैदान में आयोजित नो योर आर्मी प्रदर्शनी की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे। कार्यक्रम स्थल पर कलेक्टर डाॅ. सिंह ने मंच निर्माण के लिए स्थल चयन, आंगुतकों के ठहरने की व्यवस्थाए आमंत्रित नागरिकों के बैठने की व्यवस्था समेत अन्य तैयारियों के निर्देश दिए। कलेक्टर डाॅ. सिंह ने आर्मी के जवानों के ठहरने की व्यवस्था भी देखी। साथ ही स्पोटर्स स्टेडियम में बुनियादी सुविधाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें :  कुलगाम में सैनिक के परिवार पर हमले से गुस्सा, कश्मीर में 500 संदिग्ध पकड़े

 

 

इस अवसर पर अपर कलेक्टर देवेंद्र पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दौलत राम पोर्ते समेत आर्मी के अधिकारी समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

 

गौरतलब है कि 5 और 6 सितंबर को नो यूअर आर्मी प्रदर्शनी का आयोजन साइंस काॅलेज मैदान में किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रदर्शित टैंक, तोप, हवा में मार करने वाले हथियार, ब्रिजिंग इक्विपमेंट सहित अन्य हथियारों के बारे में यहां के लोगों को देखने और जानने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही डॉग शो, आर्मी में बजने वाले आकर्षक बैंड शो, मार्शल म्यूजिक प्रोग्राम का भी आयोजन किया जाएगा।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment