Korba News : कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, एक महिला समेत तीन लोगों की दम घुटने से मौत, 50 लोगों ने ऐसे बचाई अपनी जान

 

सतीश शर्मा, न्यूज राइटर, कोरबा, 19 जून, 2023

कोरबा के ट्रांसपोर्ट नगर चैराहे पर नगर निगम के कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में दोपहर को हुई आगजनी की घटना में काफी नुकसान हो गया। जहां आधा दर्जन से ज्यादा दुकान जलकर खाक हो गई। वहीं यहां पर संचालित एक राष्ट्रीयकृत बैंक के कर्मचारी सहित तीन लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। काफी समय तक धुएं के संपर्क में ये लोग रहे और इसके चलते इनकी हालत बिगड़ गई। हादसे के वक्त बिल्डिंग में 50 लोग फंसे थे उनमें 25 लोगों ने बिल्डिंग से कूदकर अपनी जान बचाई। 14 दुकान समेत 2 बड़े हॉल में आग पूरी तरह फैल गई दम घुटने से गम्भीर हुए एक दर्जन से अधिक लोगों को जिला अस्पताल में दाखिल किया गया है। अन्य का उपचार अलग-अलग अस्पताल में जारी है।

दमकलकर्मियों ने अंदर फंसे लोगों को किसी तरह से खिड़की से बाहर निकालने का काम शुरू किया है। वहीं दम घुटने से तीन लोगों की मौत की बात सामने आई है। इसमें चिरमिरी निवासी रश्मि सिंह (36) और करूमहुआ निवासी शत्रुघ्न शामिल हैं। एक अन्य मृतक पुरुष की पहचान नहीं हो सकी है। हादसे में कई लोग झुलसे भी हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि अभी सही जानकारी सामने नहीं आ सकी है। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है। माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट के चलते हादसा हुआ है

ये भी पढ़ें :  रायपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय 14 सितम्बर को चन्द्रनाहूं कुर्मी समाज के महाधिवेशन एवं करमा तिहार में होंगे शामिल

बतादें की दुर्घटना स्थल कमर्शियल कंपलेक्स में पहले इलाहाबाद बैंक संचालित हो रहा था जिसे इंडियन बैंक के साथ मर्ज कर दिया गया और अब बैंक इसी नाम से संचालित हो रहा है। आगजनी की इस घटना में इलाके की कई दुकानें चपेट में आई हैं जिनके कारोबारियों को करोड़ों की चपत लगी है। इस बडी घटना के दौरान जिला पुलिस व जिला प्रशासन की टीम लगातार घटना स्थल पर मौजूद रही।

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़-राजनंदगांव में ट्रक में ठूंसकर ले जा रहे 35 गोवंश को छुड़ाया, कार-मोबाइल के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment