सिंगरौली
बस स्टैण्ड वैढ़न में नाबालिग बालिका के साथ छेड़छाड़ के आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित किया है
दिनांक 06.11.2024 को पीड़िता की मां द्वारा आरोपी झिट्टू प्रजापति के विरूद्ध अपनी 12 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ बस स्टैण्ड बैढ़न में छेडछाड़ करने सबंधी रिपोर्ट करने पर थाना बैढन मे आरोपी के विरूद्ध 74,78 बीएनएस, 7,8,11,12 पाक्सो एक्ट की धारा का अपराध पंजीबद्ध कर घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस टीम रवाना कर आरोपी झिट्टू प्रजापति पिता रंगलाल प्रजापति उम्र 20 वर्ष निवासी चिटनिया थाना जियावन जिला सिंगरौली (म.प्र.) को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
उक्त कार्यवाही में निरी. अशोक सिंह परिहार, उनि अभिषेक पाण्डेय, उनि रूपा अग्निहोत्री सउनि सजीत सिंह, सउनि उमेश द्विवेदी, मप्रआर 59 शकुन्तला यादव प्रआर 434 अवधलाल सोनी, प्रआर अंकित सिंह, आर. 32 संजू धुर्वे, आर 781 अखिलेश का सराहनीय योगदान रहा।
नाबालिग से छेड़छाड का आरोपी चढ़ा कोतवाली पुलिस के हत्थे
Share