भगवान श्री देवनारायण के 1113वें जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित भव्य समारोह में पहुंचीं दिया कुमारी

भीलवाड़ा

प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी आज भीलवाड़ा जिले के आसींद क्षेत्र के दौरे पर रहीं, जहां उन्होंने भगवान श्री देवनारायण के 1113वें जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित भव्य समारोह में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने प्रेमसागर सरोवर के सौंदर्यीकरण और देवनारायण आवासीय बालिका विद्यालय खोलने की घोषणा की, जिससे स्थानीय जनता में हर्ष की लहर दौड़ गई।

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सवाई भोज में भगवान श्री देवनारायण के मंदिर में दर्शन किए और उसके बाद विशाल जनसमूह को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भगवान श्री देवनारायण ने समाज में व्याप्त बुराइयों को समाप्त कर धर्म, सत्य और सद्भाव का संदेश दिया। उन्होंने सर्व समाज और सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए अतुलनीय कार्य किए। हमें उनके बताए मार्ग पर चलकर समाज में सद्भाव और समरसता को बढ़ाना चाहिए। उन्होंने भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान श्री देवनारायण की जयंती के पावन अवसर पर उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को बधाई दी।

ये भी पढ़ें :  उद्योग मंत्री कर्नल राठौड़ ने थीमेटिक सत्र में डिजिटल परिवर्तन पर की चर्चा, 'राज्य की असीम संभावनाएं साकार करने की दिशा में कदम'

कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और आमजन की मांग पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने प्रेमसागर सरोवर के सौंदर्यीकरण, प्रकाश व्यवस्था और लाइट डेकोरेशन के कार्यों को मंजूरी दी। साथ ही देवनारायण आवासीय बालिका विद्यालय खोलने की भी घोषणा की गई, जिससे क्षेत्र की बेटियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।

उन्होंने कहा- इन सभी विकास कार्यों को राज्य सरकार के आगामी बजट में शामिल कर जल्द से जल्द अमल में लाया जाएगा। प्रदेश सरकार डबल इंजन की शक्ति के साथ हर वर्ग और हर क्षेत्र के समग्र विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। आने वाले समय में बजट घोषणाओं में समाज के प्रत्येक वर्ग का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

ये भी पढ़ें :  सोने की तस्करी का एक हैरान करने वाला अजीबोगरीब मामला सामने आया, प्राइवेट पार्ट में 90 लाख सोना छुपा लाया, दबोचा

इस अवसर पर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने भी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, भगवान श्री देवनारायण राजस्थान के एक लोक देवता, शासक और महान योद्धा थे। उन्होंने अपने अनुयायियों को गौ-रक्षा का संदेश दिया और समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त किया।

देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश भड़ाना ने अपने उद्बोधन में कहा कि भगवान श्री देवनारायण ने समाज को अच्छाई और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। उन्होंने आतंकवाद और अन्य बुराइयों से संघर्ष कर समाज में शांति स्थापित की। हमें उनके जीवन से सीख लेनी चाहिए और समाजसेवा के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाना चाहिए।

ये भी पढ़ें :  राजस्थान-डीआईजी ने पंजीयन और मुद्रांक जागरूकता ई-पोस्टर का विमोचन, सुरक्षा मानकों की जानकारी व जांच बताए हैं तरीके

कार्यक्रम में मांडल विधायक उदयलाल भड़ाना, आसींद विधायक जब्बर सिंह, पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर ने भी भगवान श्री देवनारायण के योगदान पर अपने विचार व्यक्त किए। इस ऐतिहासिक अवसर पर पंजाब के पूर्व राज्यपाल श्री वी.पी. सिंह, जनप्रतिनिधि श्री प्रशांत मेवाड़ा, पूर्व विधायक रामलाल गुर्जर, गुलाबपुरा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष धनराज गुर्जर, जिला परिषद सदस्य नंदलाल गुर्जर और अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश मेहरा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी, गणमान्य नागरिक और हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे।

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment