भिलाई नगर निगम में भी अब हटेंगे वैध होर्डिंग्स और फ्लैक्स

दुर्ग

भिलाई नगर निगम में भी अब इंदौर की तरह अवैध होर्डिंग्स और फ्लैक्स नजर नहीं आएंगे। शहर के स्ट्रीट पोल और दीवारों पर बेतरतीब होर्डिंग लगाने वालों पर नगर निगम कार्रवाई करेगी। इसके लिए राजनीतिक और सामाजिक रूप से भी जनजागरूकता लाने का प्रयास किया जाएगा। इस पहल की शुरुआत प्रशिक्षण टूर के बाद इंदौर दौरे से लौटे महापौर नीरज पाल ने की है।

ये भी पढ़ें :  हमने बनाया है हम ही संवारेंगे, नारायणपुर क्षेत्र का होगा चहुमुखी विकास- केदार कश्यप

स्वच्छ भारत मिशन के तहत छत्तीसगढ़ में सभी नगरीय निकायों को स्वच्छ बनाने और स्वच्छता रैंकिंग में आगे आने के लिए राज्य सरकार अब अन्य राज्यों के नंबर वन नगरीय निकायों का अपने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को विजिट करा रहे. वहां की व्यवस्थाओं को अपने नगरीय निकायों में अपनाने के लिए शैक्षणिक भ्रमण पर भेजे जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें :  जिला टीकाकरण अधिकारी ने किया दूरस्थ स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण

एमआईसी की सहमति से महापौर ने तैयार किया प्रस्ताव
इस बार दुर्ग जिले के सभी नगरीय निकायों के महापौर, नगर निगम कमिश्नर और स्वास्थ्य अधिकारी इंदौर नगर निगम के 3 दिवसीय दौरे पर थे, जहां वेस्ट मैनेजमेंट और पब्लिक अवेयरनेश, मॉनिटरिंग पर प्राथमिक तौर पर काम किया जा रहा है। वहीं भिलाई निगम को स्वच्छ बनाने के लिए इंदौर नगर निगम की तरह अवैध होर्डिंग और पोस्टर लगाने पर अब कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए अलग से नियम बनाए जाएंगे। इसके लिए भिलाई नगर निगम के महापौर नीरज पाल ने एमआईसी की सहमति लेकर प्रस्ताव तैयार किया है। वहीं सार्वजनिक प्रचार प्रसार के लिए यूनिपोल और एलईडी स्क्रीन के उपयोग को बढ़ावा दिया जाएगा।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment