उदयपुर में झाड़ियों में फंस तेंदुआ, वन विभाग ने रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला

उदयपुर

जिले के कुराबड़ थाना क्षेत्र की बिछड़ी ग्राम पंचायत में शुक्रवार सुबह एक तेंदुआ झाड़ियों में फंस गया। स्थानीय लोगों ने झाड़ियों से आ रही गुर्राने की आवाजें सुनीं, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर देखा कि झाड़ियों में फंसा तेंदुआ बुरी तरह बाहर निकलने की कोशिश कर रहा है।

ये भी पढ़ें :  खेलों से सामाजिक समरसता और एकता का होता है विकास – देवनानी विधान सभा अध्‍यक्ष ने यूनाइटेड फुटबॉल अकादमी भवन का किया उद्घाटन

कुछ ही देर में वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई और तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सावधानीपूर्वक रेस्क्यू ऑपरेशन कर तेंदुए को सुरक्षित बाहर निकाला।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बिछड़ी ग्राम पंचायत में एक पेट्रोल पंप के पास झाड़ियों से सुबह गुर्राने की आवाजें आ रही थीं। जब कुछ ग्रामीण पास पहुंचे तो देखा कि एक तेंदुआ झाड़ियों में फंसा हुआ है। आशंका है कि शिकार की तलाश में तेंदुआ आबादी की तरफ आ गया होगा और झाड़ियों में फंस गया। बहरहाल वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर तेंदुए रेस्क्यू कर उसके उपचार की व्यवस्था की।

ये भी पढ़ें :  राजस्थान-नागौर के खींवसर में बीजेपी के डांगा का बजा डंका, बेनीवाल की पत्नी 13870 वोटों से हारीं

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment