प्रदेश में पीएम स्वनिधि योजना में पथ विक्रेताओं को 1769 करोड़ रूपये का ऋण

भोपाल
नगरीय विकास एवं आवास विभाग प्रदेश में पथ विक्रेताओं और रेहड़ी-पटरी वालों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिये पीएम स्वनिधि योजना के माध्यम से ऋण उपलब्ध करा रहा है। प्रदेश में अब तक 12 लाख 30 हजार हितग्राहियों को लगभग 1769 करोड़ 16 लाख रूपये का ऋण उपलब्ध कराया गया है।

ये भी पढ़ें :  ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे में मुआवजा वितरण के लिए 220 करोड़ स्वीकृत, 100 गांवों की भूमि का अधिग्रहण

प्रदेश में यह योजना पिछले 4 वर्षों से संचालित हो रही है। मध्यप्रदेश उल्लेखनीय कार्य करते हुए पिछले 3 वर्षों से प्रथम स्थान पर है। योजना में रेहड़ी-पटरी वालों को डिजिटल लेन-देन के लिये प्रोत्साहित किया जा रहा है। पीएम स्वनिधि योजना में 4 लाख 89 हजार पथ विक्रेता अपने कारोबार में सफलतापूर्वक डिजिटल लेन-देन कर रहे हैं। डिजिटल लेन-देन के कारण 21 करोड़ रूपये की राशि कैशबेक के रूप में भी प्राप्त हुई है।

ये भी पढ़ें :  भीषण गर्मी की सितम के बीच बारिश की फुहारें, मध्य प्रदेश में IMD ने दी गुड न्यूड; पढ़े मौसम अपडेट

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment