लोकायुक्त पुलिस ने पिछोर कस्बे में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो पटवारियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ किया गिरफ्तार

शिवपुरी
लोकायुक्त पुलिस ने शिवपुरी जिले के पिछोर कस्बे में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो पटवारियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोप है कि इन पटवारियों ने नामांतरण के मामले में 23 हजार रुपये की रिश्वत ली थी। यह घटना पिछोर के छिरवाया निवासी शंकर लोधी के साथ हुई, जिन्होंने लोकायुक्त पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। शंकर लोधी ने बताया कि वह अपने तीन रजिस्ट्री नामांतरण के लिए हल्का पटवारी दिग्विजय सिंह परिहार के पास गए थे।

ये भी पढ़ें :  विधायक अर्चना चिटनिस बुलडोजर पर सवार होकर मेला देखने पहुंचीं

नामांतरण की प्रक्रिया के दौरान दिग्विजय सिंह ने उनसे 30 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। बाद में यह रकम 25 हजार रुपये पर तय हुई। शंकर लोधी ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस से की। उसके बाद रिश्वत देने का जाल बिछाया गया।

लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई
शिकायत के बाद लोकायुक्त पुलिस ने अग्रिम के रूप में 2 हजार रुपये की रिश्वत देकर मामले की पुष्टि की। गुरुवार को जब शंकर लोधी दिग्विजय सिंह परिहार के घर 23 हजार रुपये की रिश्वत देने पहुंचे, तो वह पास ही के अपने साथी पटवारी प्रहलाद वर्मा के घर बैठे थे। दिग्विजय सिंह ने रिश्वत की रकम प्रहलाद वर्मा से ली और फिर उसे अपने पास रखा।

ये भी पढ़ें :  पैरा खिलाड़ियों के लिए नौकरी के साथ विशेष बजट का प्रवधान भी होगा: मंत्री विश्वास सारंग

दोनों पटवारियों की गिरफ्तारी
लोकायुक्त पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों पटवारियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के समय नोट पर लगे केमिकल की वजह से दोनों पटवारियों की गतिविधियां पकड़ी गईं। अब इस मामले में दोनों पटवारियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।
लोकायुक्त पुलिस के टीआई बृजमोहन सिंह नरवरिया ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों को सख्त सजा दिलवाने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें :  किल्लैाद के मप्र ग्रामीण बैंक का मामला, कैशियर के पास रखे 23 हजार रुपये चुराकर आउटसोर्स कर्मचारी फरार, केस दर्ज

 

Share

Leave a Comment