हर माँ और हर बच्चे को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ मुहैया कराने के लिए मध्यप्रदेश सरकार प्रतिबद्ध : उप मुख्यमंत्री शुक्ल

भोपाल

उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल से मंत्रालय में यूनिसेफ इंडिया की प्रतिनिधि सुसिंथिया मैककैफ्री ने सौजन्य भेंट की। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि यूनिसेफ इंडिया की साझेदारी ने प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है। यूनिसेफ की तकनीकी विशेषज्ञता और जमीनी स्तर पर सहयोग से राज्य सरकार की योजनाओं को नई दिशा मिली है। साझे प्रयास से योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें :  तिरुपति मंदिर में प्रसाद विवाद के बाद अब तिरुपति का श्री वेंकटेश्वर मंदिर 'ब्रह्मोत्सव' के लिए तैयारी शुरू

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार और यूनिसेफ इंडिया के बीच समन्वय और सहयोग से राज्य में एनीमिया और कुपोषण उन्मूलन की दिशा में उल्लेखनीय कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार और यूनिसेफ भारत मिलकर यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि राज्य की हर माँ और हर बच्चे को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ मिलें। साझा उद्देश्य और ठोस कार्यवाही के माध्यम से हम एक स्वस्थ और समृद्ध मध्यप्रदेश का निर्माण करेंगे। सुमैककैफ्री ने राज्य में शिशु मृत्यु दर एवं मातृ मृत्यु दर को कम करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे सतत प्रयासों की सराहना की और यूनिसेफ के.

ये भी पढ़ें :  सुप्रीम कोर्ट ने सुझाव दिया—मध्य प्रदेश के ज्यूडिशियल अधिकारियों की रिटायरमेंट उम्र 60 से बढ़ाकर 61 साल की जाए

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment