मध्य प्रदेश सरकार गुड़ी पड़वा 30 मार्च पर उज्जैन में ड्रोन शो कराने जा रही,आकाश में बनेगी शिवजी की छवि

उज्जैन
मध्य प्रदेश सरकार गुड़ी पड़वा 30 मार्च पर उज्जैन में ड्रोन शो कराने जा रही है। यह प्रदेश के इतिहास में पहला शो होगा, जिसमें मप्र विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (एमपीसीओएसटी) शिप्रा नदी पर 500 से अधिक ड्रोन उड़ाकर आकाश में भगवान शिव, सम्राट विक्रमादित्य और उज्जैन के ऐतिहासिक स्थलों की छवि बनाएगी। यह दृश्य लुभावना होगा। ड्रोन शो 125 दिवसीय विक्रमोत्सव के अंतर्गत दत्त अखाड़ा घाट पर रखे नगर गौरव दिवस कार्यक्रम में होगा। कार्यक्रम में आतिशबाजी की जाएगी। इस दौरान प्रदेश का सबसे बड़ा 21 लाख रुपये धनराशि का सम्राट विक्रमादित्य राष्ट्रीय सम्मान एवं सम्राट विक्रमादित्य शिखर सम्मान भी प्रदान किया जाएगा।

ये भी पढ़ें :  सुरमयी सांस्कृतिक संध्या में होगा भरतनाट्यम, मप्र भवन, दिल्ली में 22 अगस्त को आयोजित होगा कार्यक्रम

एमपीसीओएसटी के महानिदेशक डॉ. अनिल कोठारी ने ‘नईदुनिया’ को बताया प्रदेश के इतिहास में पहली बार ड्रोन शो 30 मार्च को उज्जैन में करने जा रहे हैं। शो उज्जैन की छवि विश्वभर में एक बार फिर लोकप्रिय करने का महत्वपूण अवसर होगा। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में चल रहे शिवनवरात्र उत्सव के छठे दिन भगवान महाकाल का होलकर रूप में शृंगार किया गया। इससे पूर्व सुबह भगवान को हल्दी, चंदन लगाकर दूल्हा बनाया गया। इसके बाद 11 ब्राह्मणों ने रूद्रपाठ किया।

ये भी पढ़ें :  कोदो-कुटकी का पहली बार उपार्जन किये जाने का निर्णय

मंदिर की परंपरा अनुसार सुबह 8 बजे भगवान कोटेश्वर महादेव की पूजा हुई। पश्चात भगवान महाकाल का पंचामृत अभिषेक कर रूद्रपाठ किया गया। दोपहर 1 बजे भोग आरती तथा दोपहर 3 बजे संध्या पूजन के बाद भगवान को होलकर मुखारविंद धारण कराकर विशेष शृंगार किया गया।

भगवान को गहरे गुलाबी रंग के वस्त्र धारण करवाए गए। इसके अतिरिक्त मेखला (जलाधरी का वस्त्र) , दुपट्टा, मुकुट, छत्र, नागकुंडल, मुण्ड-माला आदि धारण करवाई गई। रात 11 बजे शयन आरती तक भक्तों ने भगवान के दिव्य स्वरूप के दर्शन का लाभ लिया। रविवार को शिवनवरात्र महोत्सव के सातवें दिन भगवान महाकाल का मनमहेश रूप में शृंगार किया जाएगा।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment