महाकुंभ स्नान कर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं की कार खड़ी बस से टकराई, भाजपा नेता और उनके ससुर की मौत

वाराणसी
राजातालाब थाना क्षेत्र के बीरभानपुर स्थित हनुमान मंदिर के सामने वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर गुरुवार को जबरदस्त एक्सीडेंट हो गया. महाकुंभ स्नान कर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं की कार खड़ी बस से टकरा गई. हादसे में बिहार के भाजपा नेता और उनके ससुर की मौके पर मौत हो गई. वहीं परिवार की 2 महिलाएं समेत 3 की हालत नाजुक है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि लाशें सीट पर चिपक गईं. वहीं कार के भी परखच्चे उड़ गए हैं.

ये भी पढ़ें :  अब तक 13 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके, नासा ने ISS से ली गई खूबसूरत तस्वीर साझा की

जानकारी के मुताबिक ये घटना वीरभानपुर मोड़ के पास गुरुवार सुबह की है. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को काटकर शवों को बाहर निकाला. सभी लोग महाकुंभ से वापस बिहार के बेगुसराय से लौट रहे थे. इस बीच दुर्घटना में सोनबरसा में भाजपा ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह और उनके ससुर की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें :  थाना प्रभारी अंकिता मिश्रा की रोमांटिक गाने पर थाने के अंदर बनाई रील सामने आई, डीआईजी का आदेश, ऐसा किया तो कार्रवाई होगी

ड्राइवर को आई झपकी
दुर्घटना के बाद वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर लंबा जाम लग गया. पुलिस ने क्रेन बुलाकर कार और ट्रक को हटवाया. शुरुआती जांच के मुताबिक, ड्राइवर को झपकी आने से ये हादसा हुआ है. कार स्पीड में थी. जब तक कोई कुछ समझ पाता कार बस से टकार गई.

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment