राज्य वन सेवा में बड़ा फेरबदल, 23 अधिकारियों के तबादले, 20 बने प्रभारी DFO

लखनऊ
प्रदेश सरकार ने राज्य वन सेवा के 23 अधिकारियों का तबादला कर दिया। इनमें से 20 अधिकारियों को प्रभारी डीएफओ बनाया गया है। यह सभी सहायक वन संरक्षक अधिकारी हैं। संजय कुमार मल्ल प्रभारी डीएफओ मैनपुरी, राजीव कुमार प्रभारी डीएफओ फर्रूखाबाद, संजीव कुमार प्रभारी डीएफओ कासगंज व प्रदीप कुमार वर्मा प्रभारी डीएफओ बदायूं बनाया गया है।

ये भी पढ़ें :  उद्योगों की राह में अड़चन, 23 विभागों में 694 आवेदन फंसे

अमित सिंह प्रभारी डीएफओ सुलतानपुर, उमेश तिवारी प्रभारी डीएफओ अंबेडकरनगर, दिलीप कुमार तिवारी प्रभारी डीएफओ ओबरा, भानेन्द्र सिंह प्रभारी डीएफओ फिरोजाबाद, हरिकेश नारायण यादव प्रभारी डीएफओ संतकबीरनगर, प्रोमिला प्रभारी डीएफओ जौनपुर, प्रीति यादव प्रभारी डीएफओ संभल, अर्शी मलिक प्रभारी डीएफओ हापुड़, शिरीन प्रभारी डीएफओ बस्ती, राकेश चन्द्र यादव प्रभारी डीएफओ हाथरस, कमल कुमार प्रभारी डीएफओ रेनुकूट सोनभद्र व विनोद कुमार को प्रभारी डीएफओ शाहजहांपुर बनाया गया है।

ये भी पढ़ें :  अस्पताल में भर्ती कराकर पूरा हिसाब मंगाइए, इलाज का खर्च सरकार देगी : मुख्यमंत्री योगी

चन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी डीएफओ औरैया व राकेश कुमार प्रभारी डीएफओ मीरजापुर बनाए गए हैं। इन दोनों के तबादला आदेश एक जुलाई से प्रभावी होगा। विनीता सिंह प्रभारी डीएफओ अमरोहा व हरेन्द्र सिंह प्रभारी डीएफओ बुलंदशहर बनाए गए हैं। इन दोनों के आदेश एक अगस्त से प्रभावी होंगे। इसी प्रकार अतुल कान्त शुक्ला पीसीएफ कार्यालय, ताफीक अहमद को वन निगम व आशुतोष पांडेय वानिकी प्रशिक्षण संस्थान कानपुर में तैनाती मिली है।  

ये भी पढ़ें :  योगी आदित्यनाथ ने कहा- महाकुंभ में 100 करोड़ श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था कर रही उत्तर प्रदेश सरकार

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment