Bigg Boss 19 में क्रिकेट का तड़का! टीम इंडिया के सपोर्ट से मालती चाहर बनीं सबसे मज़बूत कंटेस्टेंट

मुंबई

 कलर्स टीवी का मशहूर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ अब अपने ग्रैंड फिनाले की दहलीज पर है. वैसे तो बिग बॉस की ट्रॉफी के लिए गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, अमाल मलिक और प्रणित मोरे के बीच कड़ा मुकाबला हो रहा था. लेकिन अचानक इस कहानी में बहुत बड़ा ट्विस्ट आ गया है. घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री से धूम मचाने वाली मालती चाहर की किस्मत बाहर से मिले ‘टीम इंडिया’ के जबरदस्त समर्थन के बाद अचानक पलटती नजर आ रही है.

मालती, इंडियन क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन हैं, तो राहुल चाहर उनके चाचा के बेटे हैं. अब दीपक और राहुल की बहन को फाइनल तक पहुंचाने के लिए खुद इन दोनों के साथ टीम इंडिया के कई बड़े खिलाड़ियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इस बड़े समर्थन के बाद अब मालती को ट्रॉफी का सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें :  षटतिला एकादशी के दिन करें तिल का दान करने से आयु में होती है वृद्धि

क्रिकेट जगत ने की एकजुट होकर ‘वोट अपील’

मालती चाहर की सीधी बात और घर के अंदर बेबाक अंदाज ने उन्हें शुरू से ही चर्चा में बनाए रखा है. हालांकि, पहले एल्विश यादव और फिर टीम इंडिया के सपोर्ट के बाद ग्रैंड फिनाले के करीब आते ही बॉटम में रहने वाली ये कंटेस्टेंट सीधे टॉप पर पहुंच सकती है. उन्हें मिल रहे इस सपोर्ट ने शो के समीकरणों को हिला कर रख दिया है.

मालती बनेंगी गेम चेंजर

दरअसल कुछ दिन पहले राहुल चाहर के कहने पर बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव ने मालती के लिए वोट अपील की थी. अब भारतीय क्रिकेट टीम के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने एकजुट होकर मालती के लिए सोशल मीडिया पर वोट अपील की है. इनमें सुरेश रैना, तिलक वर्मा, आवेश खान, नमन धीर, युजवेंद्र चहल, दीपक हुड्डा, खलील अहमद, अर्शदीप सिंह, शिवम दुबे, , वेंकटेश अय्यर, उमरान मलिक, और रवि बिश्नोई जैसे बड़े नाम शामिल हैं. इन सभी खिलाड़ियों ने अपने विशाल फैन बेस से मालती को फाइनल तक पहुंचाने के लिए वोट करने की अपील की है. इंडियन क्रिकेट टीम का ये सपोर्ट मालती के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है.

ये भी पढ़ें :  11 इंच स्क्रीन वाला सैमसंग Galaxy Tab A11+ 5G भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत

भाई दीपक चाहर का इमोशनल सपोर्ट

मालती के भाई और भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर पहले दिन से ही अपनी बहन के सबसे बड़े समर्थक रहे हैं. वो फैमिली वीक में घर के अंदर भी आए थे, जहां दर्शकों ने दोनों भाई-बहन के प्यारे रिश्ते को देखा था. दीपक ने घर में मालती को मिली चुनौतियों पर भी अपनी राय खुलकर रखी थी. उन्होंने शो की एक्स कंटेस्टेंट कुनिका सदानंद द्वारा मालती की सेक्सुअलिटी पर उठाए गए सवालों की कड़ी आलोचना की थी. दीपक ने साफ कहा था कि इतने बड़े प्लेटफॉर्म पर बिना किसी प्रमाण के इस तरह के व्यक्तिगत आरोप लगाना बिल्कुल गलत है.

ये भी पढ़ें :  Bigg Boss 19 में तकरार: अभिषेक के अतीत पर चर्चा से भड़की अशनूर, तान्या को सुनाई खरी-खोटी

ट्रॉफी की दावेदारी हुई मजबूत

मालती ने वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट होने के बावजूद घर में अपनी जगह बनाई है और कई बार नॉमिनेशन से खुद को बचाया है. दर्शकों के वोटों पर सीधा असर डालने की क्षमता रखने वाले इन क्रिकेट सितारों के समर्थन के बाद, अब देखना ये होगा कि क्या अब तक सबसे कमजोर नजर आने वाली मालती सीधे फाइनल वीक में अपनी जगह पक्की कर पाती हैं या नहीं. लेकिन ये बात तो तय है कि अब बिग बॉस 19 के फाइनल की रेस में मालती चाहर को नजरअंदाज करना किसी के लिए भी आसान नहीं होगा.

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment