मनीष तिवारी ने लिखा, ‘बजट क्या है… यह एक अकाउंटिंग एक्सरसाइज से ज्यादा कुछ नहीं है

 नई दिल्ली

संसद में केंद्रीय बजट पेश होने से कुछ घंटे पहले ही कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने बजट प्रक्रिया की आलोचना की. उन्होंने इसे एक 'अकाउंटिंग एक्सरसाइज' बताया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर एक पोस्ट में मनीष तिवारी ने इसे 'राष्ट्रपति के अभिभाषण की तरह यूजलेस' बताया.

मनीष तिवारी ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'बजट क्या है… यह एक अकाउंटिंग एक्सरसाइज से ज्यादा कुछ नहीं है. सरकार ने कितना कमाया और कितना खर्च किया. पिछले कुछ वर्षों में यह वित्त मंत्री के लिए एक वार्षिक भव्य अनुष्ठान बन गया है.' उन्होंने लिखा, 'यह प्रेसिडेंट एड्रेस की तरह ही एक यूजलेस रिचुअल है. सरकार की कमाई और खर्च का विवरण सिर्फ सदन के पटल पर रखा जा सकता है.'

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़ में पंजीकृत श्रमिक जिनके पंजीयन की वैधता हो चुकी है समाप्त...31 दिसंबर 2024 तक कर सकते है आवेदन

'राष्ट्रपति को अपने मन की बात कहने देना चाहिए'

इससे पहले शुक्रवार को उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण की आलोचना करते हुए एक पोस्ट में लिखा, 'दुर्भाग्यवश, राष्ट्रपति का अभिभाषण सरकार की कथित उपलब्धियों की लंबी-चौड़ी सूची को दोहराने से अधिक कुछ नहीं है. राष्ट्रपति को इस वार्षिक शर्मिंदगी से बचना चाहिए. भारत के माननीय राष्ट्रपति को अपने मन की बात कहने की अनुमति दी जानी चाहिए.'  

ये भी पढ़ें :  भाजपा सदस्यता अभियान : 18 दिनों में 4 करोड़ से अधिक लोग बने पार्टी के सदस्य

11 बजे बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

आज देश का आम बजट पेश होने वाला है और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार आठवां बजट पेश करने वाली हैं. सुबह 11 बजे Budget 2025 डॉक्युमेंट संसद के पटल पर रखा जाएगा. शुक्रवार को बजट सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा है कि ये ऐतिहासिक बजट होगा. वहीं दूसरी ओर आम से लेकर खास को इससे खासी उम्मीदें हैं.

ये भी पढ़ें :  हरियाणा विधानसभा चुनाव में इस बार भी फुस्स रही आम आदमी पार्टी, टक्कर तो छोड़िए खाता तक नहीं खुला

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment