पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में भोपाल-इंदौर में आधे दिन का बंद 2 बजे तक नहीं खुलेंगे बाजार

  भोपाल /इंदौर

भोपाल और इंदौर में पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में 26 अप्रैल को आधे दिन का बंद रहेगा। भोपाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (बीसीसीआई) ने इस बंद का आह्वान किया है, जिसे शहर के विभिन्न व्यापारिक संगठनों ने समर्थन दिया है। इस बंद के दौरान आपातकालीन सेवाएं, जैसे मेडिकल स्टोर्स और थोक दवा बाजार, खुले रहेंगे। साथ ही, दूध की आपूर्ति और चाय-नाश्ते की दुकानें भी सामान्य रूप से संचालित होंगी।

बीसीसीआई के अध्यक्ष तेजकुल पाल सिंह पाली ने बताया कि पहलगाम में हुए इस जघन्य आतंकी हमले के विरोध में और मृतकों के परिजनों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए यह बंद बुलाया गया है। उन्होंने कहा, "हम सभी व्यापारिक संगठनों के साथ मिलकर इस आतंकी घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं।" दोपहर 12 बजे भोपाल के कोहेफिजा स्थित बीसीसीआई कार्यालय में मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें :  शिवराज के बेटे की शादी में दिग्गजों का लगा जमावड़ा, बारात में थिरके ज्योतिरादित्य सिंधिया

न्यू मार्केट व्यापारी संरक्षण समिति ने भी बंद का समर्थन किया है। समिति के अध्यक्ष सतीश कुमार गंगराड़े, पवन वरदानी, प्रदीप कुमार गुप्ता और अजय देवनानी ने बताया कि सभी व्यापारियों ने सर्वसम्मति से आधे दिन तक दुकानें बंद रखने का फैसला किया है। पुराने भोपाल के व्यापारियों ने भी इस बंद को समर्थन देते हुए अपने प्रतिष्ठान आधे दिन के लिए बंद रखने का निर्णय लिया है।

ये भी पढ़ें :  नकदी की कमी से जूझ रही भोपाल नगर निगम लगाएगी डस्टबिन

आपातकालीन सेवाओं को बंद से छूट दी गई है। भोपाल केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र धाकड़ ने कहा, "मेडिकल स्टोर्स और थोक दवा बाजार खुले रहेंगे, क्योंकि ये आवश्यक सेवाएं हैं। लेकिन हम इस बंद का पूर्ण समर्थन करते हैं और श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे।"

इंदौर में भी कांग्रेस शहर कमेटी ने पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में 26 अप्रैल को दोपहर 2 बजे तक स्वैच्छिक बंद का आह्वान किया है। कमेटी ने केंद्र सरकार से आतंकियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। इंदौर के चार प्रमुख व्यापारिक संगठनों, जिसमें सियागंज व्यापारी एसोसिएशन, क्लॉथ मार्केट व्यापारी एसोसिएशन, छावनी अनाज मंडी एसोसिएशन और महारानी रोड व्यापारी एसोसिएशन शामिल हैं, ने इस बंद को समर्थन दिया है। इसके अलावा, कई अन्य व्यापारिक, सामाजिक, शैक्षणिक और धार्मिक संगठनों ने भी बंद में शामिल होने की अपील की है।

ये भी पढ़ें :  पुलिस आरक्षक भर्ती के लिए रोजगार कार्यालय का लाइव पंजीकरण आवश्यक नहीं: सुप्रीम कोर्ट

इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी ने सभी व्यापारियों, संगठनों और नागरिकों से अपील की है कि वे इस बंद में हिस्सा लेकर पहलगाम में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करें। दोनों शहरों में व्यापारी और नागरिक इस आतंकी घटना के खिलाफ एकजुट होकर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment