बरेठ पारा स्थित टेंट हाउस के गोदाम में भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

खैरागढ़

शहर के बरेठ पारा स्थित टेंट हाउस के गोदाम में भीषण आग लग गई, जिससे लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, अन्यथा ⁠गोदाम में रखे गैस सिलेंडरों की वजह से बड़ा हादसा हो सकता था. यह भी पढ़ें : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : रायपुर जिले के 4 जनपद अध्यक्षों के लिए आरक्षण तय, जिला पंचायत सदस्य के लिए प्रक्रिया जारी

ये भी पढ़ें :  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र…. प्रदेश के लिए की ये मांग...

जानकारी के अनुसार, ⁠बरेठ पारा के रहने वाले राजेश रजक का गोदाम है, जिसमें टेंट हाउस का लाखों रुपए का सामान रखा हुआ था. गोदाम से आग उठता देख ⁠आस-पास रहने वाले लोग भी अपना घर खाली कर सुरक्षित जगह की ओर भागे.

लोगों ने इसके साथ आगजनी की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. मौके पर पहुंची ⁠फायर ब्रिगेड की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया. घटना की जांच के बाद स्पष्ट होगा कि आगजनी के पीछे क्या वजह थी.

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment