कोटा में MBBS छात्र ने की आत्महत्या, माता-पिता से मांगी माफी

 कोटा

कोटा में दिन ब दिन आत्महत्या करने वालों की तदाद बढ़ती जा रही है। इस बीच कोटा से एक और सुसाइड का मामला सामने आया है। राजस्थान के कोटा में मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस के छात्र ने सुसाइड कर ली। वह पिछले तीन सालों से कोटा में रह रहा था।

उसके पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। महावीर नगर एएसआई मोहन लाल ने इसकी जानकारी दी है।हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है।

ये भी पढ़ें :  राजस्थान-राज्यपाल हुए विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल, 'विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता बढ़ाने पर हो कार्य'

लड़के के कमरे से मिला सुसाइड नोट

    पुलिस को मृतक के कमरे से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने लिखा है कि वह माता-पिता का सपना पूरा नहीं कर पा रहा है, इसलिए उनसे माफी मांग रहा है।

    महावीर नगर सीआई रमेश कविया के अनुसार, बस्सी का रहने वाला 28 साल का सुनील बैरवा कोटा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस कर रहा था।

ये भी पढ़ें :  राजस्थान-कांग्रेस में गहलोत की सेहत के पोस्ट से अंदरुनी सोशल मीडिया जंग, खाचरियावास के जवाब से बढ़ी सुगबुगाहट

    उसने खुद को कमरे में बंद कर कर फांसी लगा ली। जब वह बुधवार को भी दिखाई नहीं दिया तो रात को उसके साथ हॉस्टल में रहने वाले लड़कों ने उसके कमरे में देखा तो वह फंदे पर लटका मिला।

    महावीर नगर पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को मोर्चरी में रखवा दिया।

ये भी पढ़ें :  राजस्थान-अजमेर में कैदी ने साथी पर किया घातक हमला, हाई सिक्योरिटी जेल के प्रहरी पर भी कर चुका वार

इससे पहले 11 फरवरी को आया था ऐसा केस

मिली जानकारी के अनुसार, ये इस साल कोटा में सुसाइड का 8 वां केस है। इससे पहले 11 फरवरी को कोटा में नीट स्टूडेंट ने फांसी लगाकर सुसाइड कर ली थी। छात्र का नाम अंकुश मीना था, बताया गया था 18 साल की छात्र ने सुबह फांसी लगाकर सुसाइड कर ली है।

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment