राजभवन में राज्यपाल रमेन डेका द्वारा अधिकारियों और कर्मचारियों की ली गई बैठक, दुष्प्रभावों से बचने के लिए हर नागरिक करें प्रयास- राज्यपाल रमेन डेका

उर्वशी मिश्रा, न्यूज राइटर, रायपुर, 7 अगस्त 2024

रायपुर। राजभवन में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों की परिचयात्मक बैठक रमन डेका द्वारा ली गई। उन्होंने जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण प्रदूषण के दुष्प्रभावों से बचने के लिए प्रत्येक नागरिक की सहभागिता पर जोर दिया। वही इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव सहित राजभवन के अधिकारी उपस्थित थे।

राज्यपाल ने कहा कि ऊर्जा की बचत के लिए सभी को प्रयास करना होगा। अनावश्यक बिजली खर्च नहीं करना चाहिए। इसके अलावा प्लास्टिक प्रदूषण से बचने के लिए पानी की बोतलों का यथासंभव कम उपयोग करना चाहिए। अपने आस-पास के वातावरण में स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए।

ये भी पढ़ें :  Big Breaking: रायगढ़ ज़िले में बड़ा लैंडस्लाइड, अब तक 5 शव मिले, 100 से ज्यादा लोग मलबे में फंसे

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर ‘‘एक पेड़ मां के नाम‘‘ अभियान के तहत सभी को पेड़ लगाना चाहिए और अन्य लोगों को भी प्रेरित करना चाहिए। राज्य में विशेषकर आदिवासी क्षेत्रों में रेडक्रॉस की गतिविधियों को बढ़ाने पर बल दिया और कहा कि आदिवासी क्षेत्रों में महिलाओं के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए रेडक्रॉस सक्रिय भूमिका निभाएं।उन्होंने प्रधानमंत्री टी.बी. मुक्त भारत अभियान के तहत छत्तीसगढ़ में किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली।

ये भी पढ़ें :  जम्मू-कश्मीर के डोडा में आज ‘धन्यवाद रैली’ को संबोधित करेंगे अरविंद केजरीवाल

राज्यपाल ने कहा कि राज्य में जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए और अधिक प्रयास करना होगा। राज्य के आकांक्षी जिलों में जो कार्य चल रहे है उनकी नियमित रूप ये मॉनिटरिंग की जाए। राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में रिक्त पदों में भर्ती के लिए कार्रवाई के लिए विश्वविद्यालयों को निर्देशित किया जाए ताकि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके।

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़-दंतेवाड़ा-नारायणपुर सीमा पर मुठभेड़ में मारी गई थी नक्सली कमांडर नीति, अंतिम संस्कार का वीडियो वायरल

आज के समाचार पत्र में प्रकाशित नारायणपुर जिले में नक्सलियों से लड़ कर अपने पिता की जान बचाने वाली साहसी बालिका की खबर को जानकर, उसे राजभवन में बुलाकर सम्मानित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर राज्यपाल के उप सचिव हिना अनिमेष नेताम और राजभवन के सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment