अमरनाथ यात्रा को लेकर महबूबा मुफ्ती ने दिया बड़ा बयान – अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा कश्मीर के लोगों की जिम्मेदारी

श्रीनगर
अमरनाथ यात्रा को लेकर जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा कश्मीर के लोगों की जिम्मेदारी है। महबूबा मुफ्ती ने अगले महीने शुरू होने वाली यात्रा से पहले दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम पर्यटन स्थल पर विभिन्न हितधारकों और पीडीपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक को संबोधित करते हुए मुफ्ती ने कहा, "यात्रियों की सुरक्षा आपकी जिम्मेदारी है। यात्रा और यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी हर नागरिक की है। पुलिस और सुरक्षा बलों से ज्यादा आपको उनकी सुरक्षा करनी है।"

'पहलगाम के लोगों को यात्रा सुरक्षित करना होगा'
पीडीपी अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने अपनी पार्टी के उन कार्यकर्ताओं को बुलाया है जो यात्रा के मार्ग पर रहते हैं और उनसे तीर्थयात्रा की सुरक्षा करने को कहा है।
महबूबा मुफ्ती ने कहा, "मैंने उनसे कहा कि पहलगाम के लोगों को यात्रा को सुरक्षित करना होगा ताकि यह अच्छी तरह से संपन्न हो और पर्यटकों में विश्वास बहाल हो, जिससे पर्यटन फिर से शुरू हो जाएगा।"

ये भी पढ़ें :  बिहार से बंगाल तक होगी बारिश, MP-CG में भी बरसेंगे बादल; तपती गर्मी के बीच IMD ने दी गुड न्यूज

अमरनाथ आने वाले यात्रियों से की ये अपील
महबूबा ने कहा कि कश्मीर और खासकर पहलगाम के लोग सदियों से अमरनाथ यात्रियों का स्वागत करते आए हैं और यह परंपरा उसी भावना और ईमानदारी के साथ जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि अमरनाथ यात्री आएं। जिस तरह से कश्मीर के लोग सदियों से उनका स्वागत करते आए हैं, ईश्वर की इच्छा से इस साल भी उनका स्वागत किया जाएगा। उनकी अच्छी तरह से सेवा की जाएगी और वे सुरक्षित और स्वस्थ अपने घरों को लौटेंगे।

ये भी पढ़ें :  अब कैंडी की कीमत में डायबिटीज की दवा, अरबों के मार्केट में छिड़ गई है प्राइस वॉर, पूरी डिटेल

घाटी में पर्यटन ठप- महबूबा मुफ्ती
मुफ्ती ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद स्थिति बदल गई और घाटी में पर्यटन ठप हो गया। हजारों टट्टूवाले, होटल व्यवसायी, दुकानदार और टैक्सी और ऑटो चालक परेशान हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने बैंकों से कर्ज लिया है और वे संकट में हैं। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और चुनी हुई सरकार से पहलगाम में चंदनवारी, अरु और बीताब घाटी जैसे पार्कों को फिर से खोलने की अपील की, ताकि पर्यटक इन जगहों पर जा सकें और होटल व्यवसायियों और टट्टूवालों को अपनी आजीविका कमाने में मदद मिल सके।

ये भी पढ़ें :  भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में जमीन का दस्तावेज उपलब्ध कराने ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से लगाई थी गुहार

पीडीपी प्रमुख ने सरकार से आम लोगों को परेशान न करने की अपील की। ​​उन्होंने कहा, "मैं सरकार से अपील करती हूं कि टट्टूवालों को सुनवाई के लिए श्रीनगर या पहलगाम बुलाना बंद करें। उनके साथ ऐसा न करें। अगर आपको आतंकवादियों से लड़ना है, तो वैसा करें, लेकिन आम लोगों को परेशान न करें। अगर आप आम लोगों को परेशान करेंगे या उन्हें अपना दुश्मन बना लेंगे, तो इसके अच्छे परिणाम नहीं होंगे।"

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment