मेसी की विरासत अब युवा के कंधों पर: बार्सिलोना ने नंबर 10 जर्सी 18 साल के खिलाड़ी को सौंपी

मेड्रिड 

 स्पेन के 18 वर्षीय फुटबॉलर लामिन यामल (Lamine Yamal) इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं, उनके इस चर्चे की वजह उनका ग्राउंड पर खेल नहीं बल्कि दिग्गज खिलाड़ी लियोनल मेसी के जर्सी नंबर 10 को हासिल करना है. दरअसल बार्सिलोना के सनसनीखेज युवा खिलाड़ी लामिन यामल को आधिकारिक तौर पर क्लब की प्रतिष्ठित नंबर 10 जर्सी सौंप दी है, जिसे कभी दिग्गज लियोनेल मेसी पहना करते थे. इसके अलावा क्लब ने उनका अनुबंध 2031 तक बढ़ा दिया है.

लामिन यामल, मेसी और रोनाल्डिन्हो की सूची में शामिल

लामिन यामल ने यह जर्सी अंसु फाति से ली है, जो हाल ही में एक सीजन के लिए क्लब में शामिल हुए थे. इसके साथ यमल, मेसी, रोनाल्डिन्हो, रिवाल्डो, रोमारियो और डिएगो माराडोना के बाद, क्लब में नंबर 10 जर्सी पहनने वाले दिग्गज खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं. इससे पहले यमाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके इस खबर को चर्चा में ला दिया था. पोस्ट में जर्सी नंबर 10 में माराडोना, रोनाल्डिन्हो और मेसी की तस्वीरें थीं. जिसने प्रशंसकों में अटकलों को जन्म दिया था. जिसकी अब पुष्टि हो गई है.

ये भी पढ़ें :  भारत में मेसी का जलवा! अर्जेंटीना की टीम खेलेगी दोस्ताना मैच

मेसी ने 2008 और 2021 के बीच बार्सिलोना के लिए खेला

बता दें कि अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने 2008 और 2021 के बीच क्लब में ये नंबर पहना था, जिस दौरान उन्होंने क्लब के इतिहास में सबसे महान खिलाड़ी के रूप में अपनी विरासत को मजबूत किया. लेकिन उनके जाने के बाद, अंसु फाति को यह शर्ट विरासत में मिली, लेकिन वो चोटों और निरंतरता के कारण संघर्ष करते रहे, जिससे यमल को आगे बढ़ने का मौका मिला.

ये भी पढ़ें :  'दोनों पारियों में हिला दिया पावरहाउस, आकाश चोपड़ा ने भारत के स्टार बल्लेबाजों के रणजी में फ्लॉप होने पर क्लास लगाई

लामिन यमाल ने कई नंबर की जर्सी पहनी है

लामिन यमाल ने 2022-23 में 41 नंबर की जर्सी पहनकर क्लब में पदार्पण किया था. वो बार्सिलोना और स्पेनिश राष्ट्रीय टीम, दोनों में तेजी से एक मुख्य खिलाड़ी बनकर उभरे हैं. बाद में उन्होंने 27 नंबर और फिर 19 नंबर की जर्सी पहनी.

ये भी पढ़ें :  ट्रॉफी पर सचिन के साथ नाम देखना अजीब लगता है: जेम्स एंडरसन का दिल छू लेने वाला बयान

यमाल ने बार्सिलोना के लिए अब तक 106 मैच खेल चुके हैं. जिसमें उन्होंने 25 गोल किए. जिससे टीम को दो ला लीगा खिताब, एक कोपा डेल रे और स्पेनिश सुपरकोपा जीतने में मदद मिली है. उन्होंने स्पेन की यूईएफए यूरो 2024 जीत में भी अहम भूमिका निभाई थी और अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपने प्रतिभा का परिचय दिया था.

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment