माइकल क्लार्क ने की भविष्यवाणी, SRH को बताया आईपीएल 2025 की चैंपियन टीम

नई दिल्ली
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा कि सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2025 का खिताब जीत सकती है। उनका मानना है कि टीम के पास बल्लेबाजी में दमखम है और वह इस सीजन और मजबूती के साथ वापसी करेगी। उन्होंने प्लेऑफ में पहुंचने वाली संभावित टीमों के भी नाम बताएं हैं। क्लार्क ने 'बियोन्ड 23 क्रिकेट पॉडकास्ट' पर बात करते हुए यह भी कहा कि दिल्ली कैपिटल्स (DC) और पंजाब किंग्स (PBKS) को अपने पहले खिताब के लिए इस सीजन भी इंतजार करना पड़ेगा। इसके पीछे की वजह बताते हुए क्लार्क ने कहा कि दोनों फ्रेंचाइजियों ने टीम कोच से लेकर कप्तान तक में बड़े बदलाव किए हैं। इसके चलते उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें :  आईपीएल 2025 के रिटेंशन रूल्स की घोषणा जल्द, बेंगलुरु में मीटिंग के बाद घोषणा की उम्मीद

'इन टीमों को करना होगा इंतजार'
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, मुझे लगता है कि पंजाब किंग्स और रिकी पोंटिंग की टीम पर बहुत प्रेशर रहने वाला है। फ्रेंचाइजी ने कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर खर्च किए हैं, जिन्हें अच्छी शुरुआत करने और गति हासिल करने की आवश्यकता है। इसलिए, मुझे लगता है कि इस साल उनके लिए यह मुश्किल हो सकता है। क्लार्क ने आगे कहा, मुझे लगता है कि दिल्ली के लिए यह एक बार फिर मुश्किल हो सकता है। उनके पास काफी अच्छे खिलाड़ी हैं, और मुझे ऐसा लगता है कि उन्हें संघर्ष करने की कोई जरूरत नहीं है।

ये भी पढ़ें :  आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में उतर सकते हैं ऋषभ

SRH को बताया चैंपियन टीम
इतना ही नहीं क्लार्क का यह भी मानना है कि सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेऑफ खेलेंगी। साथ ही लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स भी टॉप-4 में जगह बनाएंगी। माइकल क्लार्क ने भविष्यवाणी करते हुए कहा, मुझे अगर टॉप-4 चुनना हो तो मैं केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद को पहले रखूंगा। फिर लखनऊ सुपर जायंट्स। मुझे लगता है कि जस्टिन लैंगर अपनी टीम से बेस्ट निकलवा सकते हैं और अगर मैं किसी और टीम को चुनूं तो वह होगी राजस्थान रॉयल्स। और विजेता की बात की जाए तो मैं पैट कमिंस की टीम को चुनूंगा। क्योंकि SRH की बल्लेबाजी बहुत मजबूत है और वे टूर्नामेंट जीत सकते हैं।

ये भी पढ़ें :  चोटिल बटलर की जगह ब्रूक को बनाया गया इंग्लैंड टीम का कप्तान

बताया कौन जीतेगा ऑरेंज और पर्पल कैप
क्लार्क ने ऑरेंज कैप और पर्पल कैप पर बात करते हुए हुए कहा कि ट्रेविस हेड ऑरेंज कैप और कुलदीप यादव पर्पल कैप जीत सकते हैं। गौरतलब हो कि पिछले सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने 15 मैच में 191.55 की स्ट्राइक रेट से 567 रन बनाए थे। वहीं, कुलदीप यादव ने चोट के बाद वापसी करते हुए चैंपियंस ट्रॉफी में 4.79 की इकॉनमी रेट से पांच विकेट चटकाए हैं।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment