मंत्री और महापौर ने शिक्षक दिवस पर किया श्रीमती त्रिवेदी का सम्मान

इन्दौर
वरिष्ठ अध्यापक श्रीमती आभा त्रिवेदी को शैक्षिक कार्य संबंधी  प्रशंसनीय सेवाओं के लिए मध्यप्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, इन्दौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सम्मानित किया।शिक्षक दिवस पर इन्दौर में आयोजित भव्य समारोह में भाजपा के वरिष्ठ नेता और देश के सुप्रसिद्ध कवि सत्यनारायण सत्तन सहित अनेक जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें :  होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ के जवान भीषण जल आपदा या अन्य कोई प्राकृतिक आपदा एवं कानून व्यवस्था का निर्वहन पूर्ण निष्ठा एवं कर्तव्य के साथ करते हैं– प्रभारी मंत्री टेटवाल

उल्लेखनीय है कि सारंगपुर नगर की निवासी श्रीमती आभा त्रिवेदी इन दिनों शासकीय माध्यमिक विद्यालय ग्राम तलावली चांदा विकासखंड सांवेर जिला इन्दौर में पदस्थ हैं।
वे अपने विधार्थियों के लिए शैक्षणिक गतिविधियों के साथ ही सामाजिक कार्यक्रमों का भी संचालन समाजसेवी संस्थाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से करती रहती हैं। उनको सम्मानित किए जाने पर शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों ने बधाई दी है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment