राजस्थान-अलवर में वन राज्यमंत्री ने किया पौधारोपण, ‘पर्यावरण बचाने पौधे रोपें और धरती मां की जताएं कृतज्ञता’

जयपुर।

पर्यावरण एवं वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय शर्मा ने रविवार को अलवर में बालाजी इंजीनियरिंग जयपुर व डीएफसी प्रोजेक्ट के संयुक्त तत्वावधान में ब्राह्मण छात्रावास परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे लगाना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किए गए ‘एक पेड मां के नाम अभियान’ व मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा चलाए जा रहे ’हरियालो राजस्थान अभियान’ के तहत प्रदेश में 7 करोड से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण को संरक्षित करने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक सौन्दर्य को बनाए रखने हेतु प्रत्येक व्यक्ति को धरती मां के प्रति कृतज्ञता अर्पित करते हुए एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए।

ये भी पढ़ें :  राजस्थान-अलवर में विवाहिता ने खांसी की दवा समझकर पीया जहरीला पदार्थ, आत्महत्या की आशंका

रक्तदान शिविर में की शिरकत-
इससे पहले मंत्री श्री शर्मा ने अलवर में श्री श्याम हनुमान सेवा समिति द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर के कार्यक्रम में शिरकत कर रक्तवीरों की हौंसला अफजाई की। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है जो जरूरतमंद व्यक्ति को नया जीवन प्रदान करने में मदद करता है। उन्होंने रक्तदान शिविर के आयोजन पर श्री श्याम हनुमान सेवा समिति का आभार जताते हुए कहा कि समाज में इस तरह के आयोजन समय-समय पर आयोजित कराए जाने चाहिए जिससे युवाओं में सेवाभावना को मजबूती मिल सके। इस दौरान विष्णु सोमवंशी सहित बडी संख्या में प्रबुद्ध व्यक्ति मौजूद रहे।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment