गौ तस्करों और अपराधियों को मंत्री रामविचार नेताम की सख़्त चेतावनी, नेताम ने कहा “अपने आप को तीस मार खाँ समझने वाले समझ जायें, बिल में घुसने पर भी नहीं छोड़े जाएँगे अपराधी, बिल से निकालकर सज़ा दी जायेगी”…

रविश अग्रवाल, न्यूज़ राईटर, रायपुर,दिनाँक 14फरवरी2024

 

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गौ तस्करी का मामला सामने आने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। इस मामले को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार के कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने बड़ा बयान दिया है।

राज्य के कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने इस मामले में विधानसभा में मीडिया से बातचीत करते हुए अपराधियों और तस्करों को लेकर सख्त बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में खुलेआम गौ तस्करी के मामले सामने आते थे, साथ ही गौ सेवकों पर ही कार्रवाई की जाती थी। ऐसे में भाजपा की सरकार आने के बाद से गौ तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा।

ये भी पढ़ें :  बिरयानी की ख़ातिर मर्डर...ज़्यादा लगी भूख, तो दोस्त ने खा ली बिरयानी..गुस्साये दोस्त ने मार मारकर जान ले ली

अपने तेजतर्रार अंदाज में अपराधियों और तस्करों को चेतावनी देते हुए कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि‘बीते पाँच वर्षों में कांग्रेस के संरक्षण में हुई गौतस्करी,

‘अब गौतस्करी करने वालों की खैर नहीं,
अपने आप को तीस मार खाँ समझने वाले समझ जायें,
बिल में घुसने पर भी नहीं छोड़े जाएँगे अपराधी,
बिल से बाहर निकालकर दी जाएगी अपराध की सज़ा।’

ये भी पढ़ें :  बीजापुर जिले में शहीद हुए जवानों को मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार आने के बाद से कई जगहों पर अपराधियों पर बुलडोजर की कार्रवाई हो रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि गौ तस्करों को चिन्हांकित करके उन पर बड़े एक्शन की तैयारी सरकार कर रही है।

इस मामले को लेकर गृहमंत्री विजय शर्मा ने अधिकारियों से रिपोर्ट ली है साथ ही तस्करों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment