मंत्री टेटवाल ने पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को किया नमन

भोपाल

कौशल विकास एवं रोजगार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम टेटवाल ने शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की और नमन किया। मंत्री टेटवाल ने कहा कि पुलिसकर्मियों का सर्वोच्च बलिदान हमें सच्ची सेवा और कर्त्तव्य-परायणता का संदेश देता है, जो सदैव प्रेरणादायी रहेगा।

मंत्री टेटवाल पुलिस बल के शहीद जवानों को उनकी अमर और प्रेरणादायी स्मृतियों को समर्पित 'पुलिस स्मृति दिवस' पर राजगढ़ जिला मुख्यालय स्थित पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने शहीद पुलिसकर्मियों के परिजन को शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित भी किया।

ये भी पढ़ें :  जबलपुर : ऑर्डनेंस की फैक्ट्री में तैयार ढाई क्विंटल के बम से एयरफोर्स होगी और दमदार

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment