एमएलसी 2025 : रचिन रविंद्र की तूफानी पारी, वाशिंगटन फ्रीडम ने खोला जीत का खाता

नई दिल्ली
मेजर क्रिकेट लीग-2025 (एमएलसी) के चौथे मैच में वाशिंगटन फ्रीडम ने सिएटल ऑर्कस के खिलाफ पांच विकेट से जीत दर्ज की। यह इस सीजन वाशिंगटन फ्रीडम की पहली जीत रही। मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी सिएटल ऑर्कस ने 20 ओवरों के खेल तक नौ विकेट खोकर 145 रन बनाए। काइल मेयर्स ने डेविड वॉर्नर के साथ पहले विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की।

वॉर्नर 17 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हुए, जबकि मेयर्स ने इतनी ही गेंदों में 27 रन की पारी खेली। इनके अलावा कप्तान हेनरिक क्लासेन ने 17 रन का योगदान दिया। विपक्षी टीम की ओर से इयान हॉलैंड ने 19 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट झटके, जबकि जैक एडवर्ड्स को दो सफलताएं हाथ लगीं। इसके जवाब में वाशिंगटन फ्रीडम ने महज 13.3 ओवरों में ही जीत दर्ज कर ली। टीम को सलामी बल्लेबाज मिशेल ओवेन और रचिन रविंद्र ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच सिर्फ तीन ओवरों में ही 49 रन की साझेदारी हो गई।

ये भी पढ़ें :  जिस दिन मैं फटूंगा…’: सूर्यकुमार यादव की अहमदाबाद में स्पीच वायरल, बोले- जल्द करूंगा कमबैक

ओवन 25 के स्कोर पर पवेलियन लौटे, जिसके बाद रचिन ने एंड्रीस गूस (16) के साथ दूसरे विकेट के लिए 41 रन जोड़े। रचिन रविंद्र 18 गेंदों में चार छक्कों और इतने ही चौकों की मदद से 44 रन बनाकर आउट हुए। उनके पवेलियन लौटने तक टीम 7.2 ओवरों में तीन विकेट गंवाकर 92 रन बना चुकी थी।

ये भी पढ़ें :  सूर्यकुमार और दुबे रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल के लिए मुंबई की टीम में

जीत की पटरी पर नजर आ रही वाशिंगटन फ्रीडम की पारी को यहां से कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने संभाला। उन्होंने 20 गेंदों में नाबाद 38 रन की पारी खेलते हुए टीम को 6.3 ओवर शेष रहते ही जीत दिला दी। सिएटल की ओर से वकार सलामखेल ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किए। इस जीत के साथ वाशिंगटन फ्रीडम मेजर लीग क्रिकेट-2025 की प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच चुकी है। इस टीम ने अब तक कुल दो मुकाबले खेले हैं। वाशिंगटन इससे पहला मुकाबला 123 रन से बड़े अंतर से गंवा चुकी है।

ये भी पढ़ें :  भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने फॉर्म में वापसी करते हुए 70 रन की पारी खेली

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment