नेहा शर्मा, नई दिल्ली, 16 फ़रवरी, 2023
भारत और चीन के बीच सीमा पर तनातनी को लेकर विपक्ष संसद में भी सरकार पर हमलावर रहा। मोदी सरकार ने अब भारत-चीन सीमा पर तैनात आईटीबीपी को लेकर बड़ा फैसला लिया है। मोदी कैबिनेट की कल यानी गुरुवार को हुई बैठक में आईटीबीपी की सात नई बटालियन बनाने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट की बैठक के बाद इसका एलान किया। ठाकुर ने ये भी बताया कि कैबिनेट बैठक में आईटीबीपी का एक सेक्टर हेडक्वार्टर की स्थापना के प्रस्ताव को भी हरी झंडी दे दी गई। केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि नई बटालियन के लिए एक अतिरिक्त सेक्टर हेडक्वार्टर स्थापित किया जाएगा। मोदी सरकार के मंत्री अनुराग ठाकुर ने ये भी कहा कि आईटीबीपी में 9400 पदों का सृजन किया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि साल 2025-26 तक इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत-चीन सीमा की निगरानी कर रही आईटीबीपी अभी 176 बॉर्डर आउट पोस्ट की निगरानी कर रही है। केंद्रीय मंत्री आगे कहा कि चीन के साथ लगती लंबी सीमा की निगरानी के लिए और सुरक्षाबल, बॉर्डर आउट पोस्ट की जरूरत थी।
उन्होंने कहा कि ITBP के 47 नए BOP और 12 स्ट्रैटेजिक कैंप स्थापित करने के प्रस्ताव को सरकार ने जनवरी 2020 में ही अनुमति प्रदान कर दी थी। इनका काम तेजी से चल रहा है। अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि इनके लिए जो अतिरिक्त बल की आवश्यकता होगी, उसके लिए कैबिनेट की सुरक्षा समिति ने सात नई बटालियन गठित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।