यूपी में मानसून, अलग-अलग जिलों में लगातार हो रही बरसात

लखनऊ

उत्तर प्रदेश में पूरब से पश्चिम तक मानसूनी बारिश देखने को मिल रही है। मौसम विभाग में सोमवार के लिए प्रदेश के पूर्वी और तराई हिस्सों के बलिया, गोरखपुर, देवरिया, सहारनपुर, बिजनौर, बरेली समेत 19 जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं 52 जिलों के लिए गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार से समूचे प्रदेश में बारिश और जोर पकड़ेगी। रविवार को बुंदेलखंड के ललितपुर में सर्वाधिक 132 मिमी बारिश रिकार्ड किया गया। साथ ही प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत पूर्वी तराई जिलों और बुंदेलखंड में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली।

ये भी पढ़ें :  योगी सरकार की नीतियों से पर्यटकों का रुझान उत्तर प्रदेश की ओर लगातार बढ़ रहा, पर्यटकों ने किया यूपी का दीदार

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक मंगलवार को नेपाल और उत्तराखंड से सटे तराई जिलों में भारी बारिश के संकेत हैं। उन्होंने बताया कि अगले तीन-चार दिनों तक प्रदेश के पूर्वी, तराई और पश्चिम के इलाकों में कहीं हल्की तो कहीं अच्छी बारिश का दौर जारी रहने वाला है।

ये भी पढ़ें :  रायबरेली जिले में पुलिस ने एक बड़ा गैंग पकड़ा, ई-रिक्शा में घूमकर महिला सवारियों को बनती थी निशाना

यहां है भारी बारिश की चेतावनी
बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत एवं आसपास के इलाकों में।

इन जिलों में है मेघगर्जन व वज्रपात के लिए अलर्ट
प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों में।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment