नाबालिग बेटे के साथ माँ ने बनाए यौन संबंध, पति ने रंगे हाथ पकड़ा तो बोली-तुम्हारे जैसा

फ्लोरिडा

कलयुग में क्या-क्या नहीं हो रहा है? हाल ही में खबर आई है कि एक पति ने पत्नी को अपने 15 साल के बेटे के साथ यौन संबंध बनाते हुए पकड़ा है. बताया जा रहा है कि शख्स की पत्नी नर्स है, जिसका नाम येट्स है. रिपोर्ट के मुताबिक शाम को येट्स ने अपने दो बच्चों को बिस्तर पर लिटाया और फिर अपने 15 वर्षीय सौतेले बेटे के साथ लिविंग रूम के सोफे पर इस शर्मनाक घटना को अंजाम दिया.

इस घटना के बाद महिला का लाइसेंस भी रद्द कर दिया है. फ्लोरिडा मेडिकल डिपार्टमेंट ने एक बयान में कहा,'नर्सों को भरोसे की हालत में रखा जाता है. इसलिए यह जरूरी है कि वे अच्छे फैसले और अच्छे नैतिक के साथ पेश आएं. यह घटना पिछले जुलाई में फ्लोरिडा के ओकाला में हुई थी, जब लड़का अपने पिता से गर्मियों में मिलने गया था.

ये भी पढ़ें :  नेपाल में हिंसक प्रदर्शन: 20 की मौत, 100 घायल; PM ओली के इस्तीफे की मांग तेज

पहले वीडियो गेम खेले और फिल्म देखी

डेली स्टार के मुताबिक जब येट्स का पति उनके पास आया तो उसने कथित तौर पर उससे कहा कि उनका बेटा उसकी जवानी की याद दिलाता है. दावा है कि येट्स के जरिए कई हफ्ते तक बहकावे में आने के बाद यह अवैध रिश्ता बना. गिरफ्तारी से जुड़े दस्तावेज के मुताबिक उन्होंने पहले वीडियो गेम खेले और फिल्में भी देखी. इस दौरान महिला का पति अपने काम पर था. महिला का पति एक लाइनमैन का काम करता है.

ये भी पढ़ें :  बांग्लादेश: मंदिरों में तोड़फोड़ की घटनाएं अब आम, ढाका के मंदिरों में लगा दी गई आग, जलकर खाक हुईं मूर्तियां

फिल्म देखने के दौरान बढ़ी नजदीकियां

खबर में बताया गया है कि वो दोनों लगभग 1 बजे 1 हॉरर फिल्म देख रहे थे. इसी दौरान वो धीरे-धीरे अपने सौतेले बेटे की तरफ बढ़ी. महिला ने पुलिस को बताया कि उसने फिल्म देखने के दौरान उसने खुद को 'कामुक' महसूस किया और क्योंकि उसने दो सप्ताह से सेक्स नहीं किया था और उसे पीरियड्स भी नहीं हो रहे थे. इस दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और महिला ने 15 वर्षीय बेटे की गर्दन पर किस किया. इसी दौरान महिला ने अपने कपड़े उतारे और फिर यौन संबंद बनाने शुरू कर दिए. इसी दौरान इस सबसे अनजान पति काम से घर लौटा तो उसने अपनी पत्नी को पूरी तरह नग्न अवस्था में अपने 15 वर्षीय बेटे के साथ पाया. पिता को देखकर बेटा घर से भाग गया.
सरेआम ललचा रही थी

ये भी पढ़ें :  आजादी का जश्न : बीजेपी कार्यालय में अरुण साव और कांग्रेस मुख्यालय में दीपक बैज ने फहराया तिरंगा

बताया जा रहा है कि यौन संबंध बनाने से पहले महिला ने पहले नाबालिग बेटे के साथ तरह-तरह की गलत हरकतें भी कीं और खुलेआम उसको ललचा भी रही थी. लड़के के पिता के जरिए पुलिस को फोन करने में लापरवाही बरतने के बाद एक चिंतित परिवार के सदस्य ने पुलिस को घटना की सूचना दी. ओकाला न्यूज के मुताबिक येट्स को नवंबर में गिरफ्तार किया गया था. येट्स पर 12 से 16 साल की उम्र के नाबालिग के साथ अश्लील हरकतें या सेक्सुअल अटैक करने का आरोप लगाया गया है.

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment