आजादी का जश्न : बीजेपी कार्यालय में अरुण साव और कांग्रेस मुख्यालय में दीपक बैज ने फहराया तिरंगा

 

सतीश शर्मा, न्यूज राइटर, रायपुर, 15 अगस्त, 2023

आज 77वें स्वतंत्रता दिवस पर पूरे देश में धूम धाम से मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ कांग्रेस राजीव भवन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने ध्वजारोहण किया है। वहीँ छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में ध्वजारोहण किया। इस दौरान BJP क्षेत्रीय संगठन महामंत्री और भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री सहित वरिष्ठ नेतागण एवं कार्यकर्ता साथी उपस्थित रहे।

स्वतंत्रता दिवस-2023 पर राज्यपाल हरिचंदन ने राजभवन में किया ध्वजारोहण

ये भी पढ़ें :  Chhattisgarh : महतारी वंदन योजना की पहली किश्त आज होगी जारी, पीएम मोदी वर्चुअली जारी करेंगे

राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंगलवार सुबह राजभवन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया एवं सलामी ली तथा परेड का निरीक्षण किया। राज्यपाल ने राजभवन सचिवालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने राजभवन के कर्मचारियों के परिजनों एवं बच्चों से आत्मीयता से मुलाकात की और बच्चों को टॉफी-मिठाई वितरित की। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव अमृत कुमार खलखो, विधिक सलाहकार राजेश श्रीवास्तव, उप सचिव दीपक कुमार अग्रवाल सहित राजभवन के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। राजभवन में आयोजित परेड का नेतृत्व मोनिका श्याम उप पुलिस अधीक्षक ने किया।

ये भी पढ़ें :  जाते-जाते बाइडेन ने रूस को दिया झटका, यूक्रेन को अमेरिका ने दे दी बड़ी छूट

स्वतंत्रता दिवस पर मंत्रालय में ध्वजारोहण

स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में अपर मुख्य सचिव रेणु पिल्ले ने ध्वजारोहण किया और आयोजित परेड की सलामी ली। इस अवसर पर रेणु पिल्ले ने छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर माल्यार्पण भी किया। उन्होंने इस मौके पर उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों और गणमान्य नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।

ये भी पढ़ें :  दस दिनों तक चलने वाले गणेश उत्सव का शुभारंभ, नगर सहित विभिन्न जगहों पर विराजे गणपति

महासमुंद कलेक्टर मलिक ने कलेक्ट्रेट में किया ध्वजारोहण

कलेक्टर प्रभात मलिक ने आज 77वां स्वतंत्रता दिवस पर जिला कार्यालय कलेक्टोरेट परिसर में ध्वजारोहण किया। कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को 77वां स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कलेक्टर प्रभात मलिक ने अपने शासकीय आवास पर भी झंडा फ़हराया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर दुर्गेश वर्मा, निर्भय साहू, डिप्टी कलेक्टर मिषा कोसले सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment